नोटबंदी इफेक्ट : महाराष्ट्र, गुजरात के बाद अब राजस्थान निकाय चुनाव में खिला कमल
नोटबंदी के बाद एक-एक कर तीन राज्यों (महाराष्ट्र, गुजरात, और राजस्थान) में हुए निकाय चुनावों में बीजेपी शानदार जीत हासिल की है। पहले महाराष्ट्र फिर गुजरात और अब राजस्थान में बीजेपी ने अपना परचम लहराया है।
जयपुर: नोटबंदी के बाद एक-एक कर तीन राज्यों (महाराष्ट्र, गुजरात, और राजस्थान) में हुए निकाय चुनावों में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है। राजस्थान में पंचायत समिति, जिला परिषद और नगरपालिका परिषद की 37 सीटों पर हुए उप चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को एक-एक सीट का फायदा हुआ है। बीजेपी को यहां 37 में से 19 सीटों पर जीत मिली है। मतगणना के बाद घोषित नतीजों में ज्यादातर में बीजेपी को जीत मिली है। देशभर में नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार को कई जगहों से आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है, लेकिन तीन राज्यों से आए चुनावी नतीजों में जनता ने नोटबंदी के सकारात्मक प्रभाव पर मुहर लगा दी है।
यह भी पढ़ें ... नोटबंदी के बाद BJP की बड़ी जीत, महाराष्ट्र निकाय चुनाव में विपक्षियों को करारा जवाब
ये हैं चुनावी नतीजे
-राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से गुरुवार की रात को उपचुनावों के परिणाम घोषित किए गए।
-जिसमें बीजेपी ने 19 सीटें, कांग्रेस ने 14 और निर्दलीयों ने 4 सीटें जीती हैं।
-बता दें कि 20 जिलों में तीन जिला परिषद, दस नगर निकाय और 24 पंचायत समिति की सीटों पर 29 नवंबर को उप चुनाव कराए गए थे।
-तीन जिला परिषदों की सीटों में से 02 सीटें (भीलवाड़ा और बांसवाड़ा) बीजेपी ने और एक सीट (जालौर) कांग्रेस ने जीती है।
-वहीँ 24 पंचायत समितियों में हुए चुनावों में बीजेपी ने 12 और कांग्रेस ने 10 सीटें जीती हैं।
-02 सीटों पर निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है।
-09 जिलों में दस नगर निकायों के चुनावों में बीजेपी ने 05, कांग्रेस ने 03 और 02 निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है।
यह भी पढ़ें ... अब गुजरात निकाय चुनाव में भी BJP ने लहराया परचम, कुल 44 में 41 सीटें जीती
क्या कहना है बीजेपी का ?
-बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष भजन लाल ने कहा कि चुनाव में बीजेपी को फायदा हुआ है।
-जो ये दिखाता है कि जनता बीजेपी के साथ है।
-उन्होंने कहा कि जनता ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले का भी स्वागत किया है।
क्या कहना है कांग्रेस का ?
-राज्य कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि उपचुनावों के नतीजे ज्यादातर मामलों में सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में जाते हैं।
-लेकिन कांग्रेस का प्रदर्शन संतोषजनक है।
-कांग्रेस ने पंचायत समिति की अतरू, श्रीमाधोपुर और अबु रोड और रेओदर सीटें जीती हैं, जो पहले बीजेपी के पास थीं।
-सचिन पायलट ने कहा कि बीते तीन सालों में हुए उपचुनावों में कांग्रेस के वोटिंग प्रतिशत में सुधार आया है।
-हमें जहां हार मिली, वहां भी काफी कम मार्जिन से।
-बीजेपी अपने वादे पूरे करने में सफल नहीं रही है, इसलिए उसका जनाधार खिसक रहा है।
अगली स्लाइड्स में देखिए राजस्थान में बीजेपी को मिली इस जीत के बाद पीएम मोदी, अमित शाह और सीएम वसुंधरा राजे के ट्वीट