LoC के पास BSF ने किया 14 फीट लंबी सुरंग का पर्दाफाश

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को शनिवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बीएसएफ ने 14 फीट की एक सुरंग का पर्दाफाश किया।

Update:2017-10-01 01:43 IST
LoC के पास BSF ने किया 14 फीट सुरंग का पर्दाफाश, बड़ी आतंकी साजिश नाकाम

अर्निया : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को शनिवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बीएसएफ ने 14 फीट की एक सुरंग का पर्दाफाश किया। यह सुरंग अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से खोदी जा रही थी। बीएसएफ को जम्मू के अर्निया सेक्टर में युद्ध की तैयारी के अनुरूप एक भंडार का पता लगाया।

अधिकारियों के मुताबिक दमाना के पास विक्रम और पटेल चौकियों के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी अभियान के दौरान एक निर्माणाधीन सुरंग का पता लगा है। तलाशी के दौरान युद्ध की तैयारी के अनुरूप एक भंडार का भी पता लगाया। इससे संकेत मिलता है कि वहां सशस्त्र घुसपैठिए थे जो वापस भागने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें ... PM मोदी ने देश की सबसे बड़ी सुरंग का किया उद्घाटन, बोले- ये है विकास की छलांग

बताया जा रहा है कि आतंकी इस सुरंग से घुसपैठ कर फेस्टिव सीजन को बर्बाद करने की प्लानिंग कर रहे थे, जिसे नाकाम कर दिया गया है। सुरंग के पास मैग्जीन, भरे हुए कारतूस, एलईडी हेड लाइट्स, बैट्री, टेक्निकल इक्विपमेंट, कई दिनों का खाने-पीने का सामान मिला है।

यह सुरंग ऐसे समय में मिली है, जब एक दिन पहले ही बीएसएफ के फील्ड कमांडरों और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच एक फ्लैग मीटिंग हुई थी, जिसमें आपस में सहमति बनी थी कि दोनों पक्ष अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर शांति और सौहार्द बनाए रखेंगे।

Tags:    

Similar News