बुंदेलखंड को लेकर संग्राम, मायावती बोलीं- सरकार बनने के बाद हर हाल में बनेेगा नया राज्य

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने शनिवार (18 फरवरी) को झांसी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा-कांग्रेस और बीजेपी पर हमला बोला।

Update:2017-02-18 14:44 IST
झांसी में बोलीं मायावती- BJP को वोट मांगने का नैतिक अधिकार ही नहीं है

झांसी: यूपी विधानसभा चुनाव-2017 में बुंदेलखंड राज्य को लेकर संग्राम शुरू हो गया है। झांसी के प्रदर्शनी ग्राउंड में शनिवार (18 फरवरी) को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मायावती ने कहा कि यूपी में बसपा सरकार बनने के बाद हर हाल में बुंदेलखंड राज्य बनवाया जाएगा। इसके लिए वह केंद्र सरकार पर तब तक दवाब बनाएंगी, जब तक बुंदेलखंड राज्य नहीं बन जाता। बता दें, कि यूपी में चौथे चरण में झांसी समेत 12 जिलों की 53 सीटों पर 23 फरवरी को वोटिंग होनी है।

यह भी पढ़ें ... UP में 11 फरवरी को होगा पहले चरण का मतदान, जानें आपके यहां कब होगी वोटिंग

बुंदेलखंड का राज्य बनना बहुत जरूरी

-मायावती ने कहा कि बुंदेलखंड एक अति पिछड़ा इलाका है।

-इसके विकास के लिए बुंदेलखंड का राज्य बनना बहुत जरूरी है।

-पिछली सरकार में भी उनकी बसपा सरकार बुंदेलखंड को राज्य बनाने के पक्ष में थी।

-इस बार भी सरकार बनने के बाद बुंदेलखंड राज्य के लिए वह केंद्र सरकार पर दवाब बनाएंगी।

-बुंदेलखंड राज्य बनने के बाद ही यहां के गरीबों का विकास होगा।

-कई योजनाएं आएंगी। जिससे यहां लोगों को लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें ... चुनावी सभा में मायावती ने कहा- मुलायम ने पुत्र मोह के चलते शिवपाल को बदनाम किया

बीजेपी को वोट मांगने का नैतिक अधिकार नहीं

-मायावती ने कहा कि बीजेपी को वोट मांगने का नैतिक अधिकार नहीं है।

-मायावती ने कांग्रेस पर भी हमला बोला।

-उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी गलत नीतियों के कारण ही केंद्र और कई राज्यों से सत्ता गवां दी है।

-मायावती ने कहा कि जनता ने अपनी इस बेटी को आशीर्वाद देने का मन लिया है।

-इस बार यूपी में बसपा सरकार की पूर्ण बहुमत से जीत होगी।

यह भी पढ़ें ... मायावती और अखिलेश की कुण्डली में मुख्यमंत्री बनने का योग नहीं- केशव प्रसाद मौर्या

सपा राज में अपराध को बढ़ावा मिला

-मायावती ने कहा कि सपा राज में अपराध को बढ़ावा मिला है।

-यहां अपराधियों को सत्ताधारी पार्टी का संरक्षण प्राप्त है।

-यूपी में सपा राज में महिला उत्पीड़न, जमीनों पर अवैध कब्जा को बढ़ावा मि‍ला।

-प्रदेश में विकास के कार्य आधे-अधूरे ही किए गए।

-विरोधी पार्टियों ने ओपिनियन पोल, सर्वे में अपनी पार्टी को जो आगे दिखाया है वो सब उनका मैनेज किया हुआ।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए और क्या कहा मायावती ने ?

बेकसूर लोगों को जेल से रिहा करेंगे

-मायावती ने कहा कि बीजेपी ने पूर्व में भी आरएसएस के एजेंडे पर शासन किया है।

-बड़ी आबादी वाले यूपी में कानून व्यवस्था खराब है।

-बीजेपी चुनाव में हर हथकंडे अपनाती है।

-पहले-दूसरे चरण में बसपा के पक्ष में वोट पड़े।

-इस बार बसपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

-बीजेपी-सपा दूसरे नंबर के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।

-बसपा सरकार आते ही बड़े गुंडे बिल में घुस जाएंगे ।

-गुडों माफियाओं को असली जगह यानी जेल भेजा जाएगा।

-जेल में बंद बेकसूर लोगों की समीक्षा होगी।

-उन्हें जेल से रिहा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें ... NEWSTRACK.COM से बोले सतीश चंद्र मिश्रा- जनता बहनजी की तरफ देख रही है, BJP का होगा सूपड़ा साफ

बीजेपी की नाटकबाजी को जनता समझ चुकी

-मायावती ने कहा कि पीएम मोदी खुद को यूपी का बेटा बता रहे हैं।

-इन सब चालों में यूपी की जनता नहीं आने वाली है।

-बीजेपी की नाटकबाजी को जनता समझ चुकी है।

यह भी पढ़ें ... नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- बोरिया बिस्तर समेटकर गुजरात भाग जाओ, बहन जी की सरकार आने वाली है

बीजेपी आरक्षण खत्म कर देगी

-बीजेपी सत्ता में आते ही आरक्षण खत्म कर देगी।

-अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का अल्पसंख्यक दर्जा छिना जा रहा है।

-तीन तलाक पर भी ये लोग दखल देने का काम कर रहे हैं।

-बीजेपी ने दलितों का शोषण किया है।

Tags:    

Similar News