गोरखपुर में 60 बच्चों की मौत पर केंद्र सरकार ने मांगी रिपोर्ट

Update:2017-08-12 14:06 IST
गोरखपुर में 60 बच्चों की मौत पर केंद्र ने मांगी रिपोर्ट, अनुप्रिया जाएंगी अस्पताल

नई दिल्ली: गोरखपुर के सरकारी अस्पताल में लापरवाही से 60 बच्चों की मौत के मामले पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राज्य प्रशासन से इस घटना की रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा उन्होंने राज्य मंत्री (स्वास्थ्य) अनुप्रिया पटेल को तुरंत अस्पताल का दौरा करने का निर्देश दिया है। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मौके की गहन जांच कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।





बता दें, कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 48 तथा अन्य वजहों से कुल 60 मरीजों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि 69 लाख रुपए का भुगतान न होने की वजह से ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी ने आपूर्ति गुरुवार की रात से ठप कर दी थी।हालांकि अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन की कमी से इंकार किया है।

Tags:    

Similar News