CM ममता के खिलाफ BJP कैंडिडेट होंगे नेताजी के पड़पोते चंद्रकुमार बोस

Update:2016-03-09 18:55 IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पड़पोते चंद्रकुमार बोस बीजेपी के उम्मीदवार होंगे। बोस सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगे।

स्मृति ईरानी ने किया ऐलान

एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी ने बुधवार को इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में चंद्रकुमार बोस मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है।

भवानीपुर सीट पर है ममता बनर्जी का कब्जा

ममता बनर्जी साल 2011 में पश्चिम बंगाल के भवानीपुर सीट से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सीएम बनी थीं। उन्होंने लगभग 35 साल से राज्य की सत्ता पर काबिज वाम मोर्चा सरकार को करारी शिकस्त दी थी।

नेताजी की फाइल सार्वजनिक करवाने में बड़ी भूमिका

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मौत से जुड़ी सरकारी फाइलों को सार्वजनिक करवाने की मुहिम में लंबे समय से लगे चंद्रकुमार बोस ने मोदी सरकार में कामयाबी हासिल की। इसके बाद से उनके बीजेपी के साथ लगाव की बात लगातार सामने आ रही थी। बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे।

Tags:    

Similar News