Baghpat News: चाट युद्ध के बाद झाड़ू युद्ध, मामूली विवाद को लेकर हुआ हादसा

Baghpat News: मामूली गाड़ी की साइड लगने को लेकर ऐसा बवाल मचा कि सड़कों पर झाड़ू और डंडे चलने लगे।;

By :  Paras Jain
Update:2025-04-11 08:34 IST

चाट युद्ध के बाद झाड़ू युद्ध (social media)

Baghpat News: ये तस्वीरें बागपत के अमीनगर सराय कस्बे की हैं, जहां मामूली गाड़ी की साइड लगने को लेकर ऐसा बवाल मचा कि सड़कों पर झाड़ू और डंडे चलने लगे। दबंग किस्म के कुछ लोग दो युवकों को बेरहमी से पीट रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि दोनों युवक बार-बार माफी मांगते नजर आ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद दबंगों का गुस्सा कम नहीं होता।

मामूली कहासुनी बदली हिंसक झड़प में 

झाड़ू और डंडों से मारपीट की ये घटना उस वक्त हुई जब दोनों पक्षों के बीच मामूली कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। आसपास खड़े लोग बीचबचाव की कोशिश करते रहे, लेकिन तब तक दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो चुके थे।

चाट पर पहले भिड़ंत और अब झाड़ू युद्ध

ये पूरा मामला सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के मैन बाजार का है, जहां दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने लोगों को दहशत में डाल दिया। चाट पर पहले भिड़ंत और अब झाड़ू युद्ध। बागपत में छोटे-छोटे विवादों का इस तरह हिंसक रूप लेना अब आम बात बनती जा रही है। फिलहाल पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

कानून का डर पूरी तरह खत्म हो चुका है 

सवाल ये है कि क्या अब सड़कों पर साइड लेना भी खतरे से खाली नहीं रहा? और क्या कानून का डर पूरी तरह खत्म हो चुका है? जवाब तलाशने की जरूरत अब ज्यादा महसूस होने लगी है। बहराल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो के आधार पर बागपत की सिंघावली अहीर थाना पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गयी है ।

Tags:    

Similar News