Baghpat: दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत
Baghpat News: राहगीरों और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।;
Baghpat News: बागपत जिले के बड़ौत शहर कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे 709बी पर एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, युवक बाइक से सड़क पर जा रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार बस ने ओवरटेक करने की कोशिश की और उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवक सड़क पर गिर गया और बस के पिछले पहिए के नीचे आ गया। हादसा इतना भयानक था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर प्राइवेट बसें अत्यधिक तेज रफ्तार से चलती हैं और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करतीं। हादसे के बाद लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तेज रफ्तार वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए। इस हादसे ने एक और जिंदगी को लील लिया, और सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेज कर परिवार वालों को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।