लखनऊ: यूपी के चीफ सेक्रेटरी आलोक रंजन ने शुक्रवार को हिंदी, उर्दू और इंग्लिश भाषाओं के न्यूज पोर्टल newztrack.com को लांच किया। इस अवसर पर उन्होंने टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पोर्टल तीनों भाषाओं के रीडर्स और आम नागरिकों तक यूपी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को पहुंचाने में सहयोग करेगा। साथ ही निष्पक्ष पत्रकारिता में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करेगा। इससे पहले newztrack.com के ऑफिस में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन और पूजा हुई।
'वेब जर्नलिज्म का बढ़ रहा है प्रभाव'
चीफ सेक्रेटरी ने कहा, ''सोशल मीडिया और वेब जर्नलिज्म का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। इसमें जर्नलिस्ट को अपने निष्पक्ष दायित्वों का निर्वहन करने की आवश्यकता है।'' वहीं, एक्जीक्यूटिव एडिटर संजय भटनागर ने कहा, ''वेब मीडिया के युग में निष्पक्ष पत्रकरिता की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है। newztrack.com इसमें अपना अहम योगदान देगा। यह प्रदेश का पहला पोर्टल है, जो एक साथ तीन भाषाओं में लांच हुआ है। चुनौती बड़ी है और हम इस चुनौती को टीमवर्क से पूरा करेंगे।''
'सोशल मीडिया के जमाने में वेब जर्नलिज्म की अहम भूमिका'
अपने संदेश में पोर्टल के मैनेजिंग एडिटर श्रवण शुक्ला ने कहा, ''सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव की वजह से खबरों की विश्वसनीयता पर अक्सर सवाल खड़े हो जाते हैं। ऐसे में वेब जर्नलिज्म की भूमिका और जिम्मेदारी महत्वपूर्ण हो जाती है। वेब मीडिया की जिम्मेदारी है कि वह जनता के सामने हकीकत पेश करे। सच्चाई से रूबरू कराए और अफवाहों से जनता को गुमराह होने से रोके। newztrack.com इन सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएगा।''
'मानवीय सरोकारों को महत्व देगा पोर्टल'
इस अवसर पर सहारा समय यूपी के स्टेट हेड योगेश मिश्रा ने newztrack.com की टीम को शुभकामनाएं दीं और कहा, ''मुझे इस बात की खुशी है कि तीन भाषाओं में यह पोर्टल लांच हुआ है। आज जर्नलिज्म में जमाना टेक्नोलॉजी का है और इसका मुख्य उद्देश्य मानवीय सरोकारों का विशेष ध्यान रखना है। मुझे विश्वास है कि पोर्टल सभी वर्ग के लिए सकरात्मक कंटेंट देगा और जल्द देश के अग्रणी न्यूज पोर्टल्स में अपना स्थान बनाएगा।''
स्लाइड्स में देखिए, लॉचिंग की फोटोज...
[su_slider source="media: 9027,9028,9029,9030,9031,9032,9033,9034" data-width="620" data-height="450" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]