PoK में चीन ने भारत को चिढ़ाया, PAK सेना के साथ की ज्‍वाइंट गश्‍त

Update: 2016-07-22 03:18 GMT

इस्‍लामाबादः चीन की भारत विरोधी मंशा एक बार फिर जग जाहिर हुई है। चीने के सैनिक पाकिस्तान के सैनिकों के साथ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के बॉर्डर से सटे इलाकों में एक साथ गश्त करते हुए देखे गए हैं। यह पहली बार हुआ है जब चीन और पाक की सेनाओं ने इस इलाके में संयुक्त गश्त की है।

चीन के एक अखबार 'पीपुल्स डेली' की वेबसाइट पर प्रकाशित इसकी तस्वीरें भी दिखाई गई हैं। 'पीपुल्स डेली' इस इलाके को 'चीन-पाकिस्तान बॉर्डर' कह रहा है जबकि शिनजियांग की सीमा केवल पीओके से लगती है। भारत सरकार पीओके को भारतीय क्षेत्र का हिस्सा मानती है।

चीन और पाक की संयुक्त गश्त ने एक बार फिर चीन को बेनकाब करने कर दिया है। इससे चीन के खतरनाख इरादे सामने आ रहे हैं वह पीओके में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने में जुटा है।

Tags:    

Similar News