Lucknow News: लखनऊ में किसान पथ के पास गांव में अजगर दिखने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने 10 अजगरों का किया रेस्क्यू

Lucknow News: लखनऊ के बिजनौर क्षेत्र में किसान पथ के पास से गुजर रहे एक किसान ने खेतों में जाते समय एक साथ कई बड़े बड़े अजगर देखे। वन विभाग की टीम की ओर से किए गए रेस्क्यू अभियान के दौरान मौके से कुल 10 अजगर पकड़े गए।;

Update:2025-03-11 19:35 IST

forest department team rescued 10 pythons in village near Kisan Path in lucknow

Lucknow News: लखनऊ के आउटर रेंज में आने वाले ग्रामीण इलाकों में आए दिन जंगली जानवरों और सांपों की मौजूदगी देखी जाती है, जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों में जान का खतरा बना रहता है। ऐसा ही कुछ लखनऊ के बिजनौर क्षेत्र में किसान पथ के पास देखने को मिला, जहां किसान पथ के पास से गुजर रहे एक किसान ने खेतों में जाते समय एक साथ कई बड़े बड़े अजगर देखे। आनन फानन में किसान ने भागकर इसकी सूचना ग्रामीणों को दी, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

अजगर मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

ग्रामीणों की ओर से अजगर मिलने की सूचना मिलते ही सरोजनी नगर वन रेंज कार्यालय में हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम बिना समय गवाएं मौके पर पहुंची। आसपास नजर दौड़ाने के बाद बीट प्रभारी प्रीति त्रिपाठी के साथ आए फारेस्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने सांपों को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। देखते ही देखते आसपास के गांव के लोग भी मौके पर जमा होने लगे।

वन विभाग की टीम ने मौके से 10 अजगरों को पकड़ा

वन विभाग टीम ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए आसपास की झाड़ियों में 5 अजगरों को पकड़ा। इसी बीच भनक लगी कि झाड़ियों में बने बड़े बड़े बिलों में भी कुछ अजगर छिपे हुए हैं। टीम की ओर से एक-एक करके सभी अजगरों को बाहर निकाला। इस रेस्क्यू अभियान के दौरान वन विभाग की टीम की ओर से कुल 10 अजगर पकड़े गए। टीम के मुताबिक, सभी अजगरों को झाड़ियों से सुरक्षित निकालकर कुकरैल के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया।

रेस्क्यू हुए अजगरों में मिला सबसे लंबा 17 फ़ीट का अजगर

बताया जाता है कि रेस्क्यू हुए अजगरों में 9 अजगर इंडियन रॉक पाइथन के रूप में जाने जाते हैं और वहीं 1 अजगर कॉमन वुल्फ स्नेक था। वन विभाग के अफसरों ने जानकारी देते हुए बताया कि रेस्क्यू के दौरान पकड़े गए सभी अजगर गैर जहरीले थे। इन सापों से किसी तरह का खतरा नहीं था।

Tags:    

Similar News