Lucknow News: नेशनल पीजी कॉलेज में नशामुक्ति अभियान की शुरुआत: युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील

राजधानी में मंगलवार को नेशनल पीजी कॉलेज में शराब बंदी संघर्ष समिति के सहयोग से नशामुक्ति अभियान की शुरुआत की गई।;

Update:2025-03-11 19:17 IST

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow Today News: राजधानी में मंगलवार को नेशनल पीजी कॉलेज में शराब बंदी संघर्ष समिति के सहयोग से नशामुक्ति अभियान की शुरुआत की गई। इस विशेष अवसर पर कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर देवेन्द्र कुमार सिंह, शराब बंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तजा अली, महामंत्री मिर्ज़ा इशरत बेग, और उपाध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर अभियान की शुरुआत की।

युवाओं को नशीले पदार्थों से बचाने का उद्देश्य

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशीले पदार्थों के सेवन से बचाना और इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना है। शराब बंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तजा अली ने कहा कि नशा हमारे समाज के लिए एक अभिशाप है। अगर युवा पीढ़ी जागरूक हो जाए, तो हम आने वाले समय में भारत को नशामुक्त बना सकते हैं।

होली के रंगों में नशे का नाश करने की अपील

शराब बंदी संघर्ष समिति के महामंत्री इशरत बेग ने होली के पावन पर्व के अवसर पर सभी छात्रों से नशामुक्ति की सौगंध लेने की अपील करते हुए कहा कि होली एक खूबसूरत पर्व है, लेकिन कुछ लोग इसे शराब और नशीले पदार्थों के सेवन से नष्ट कर देते हैं। हमें मिलकर इस नशे के अभिशाप से अपने देश को मुक्त करना है।

मलिन बस्तियों के बच्चों को रंग, पिचकारी और स्टेशनरी वितरित

वहीं इस खास अवसर पर कंप्यूटर साइंस विभाग के द्वारा मलिन बस्तियों के बच्चों को आर्गेनिक रंग, पिचकारी और स्टेशनरी का वितरण भी किया गया। इस कार्य में विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शालिनी लांबा और प्रोफेसर रिंकू रहेजा का योगदान सराहनीय रहा। तो वहीं नशामुक्ति अभियान ने छात्रों और समुदाय के बीच जागरूकता फैलाई, जिससे एक स्वस्थ और नशामुक्त समाज बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया।

सम्मानित हुए अभियान के प्रमुख सदस्य

वहीं कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर देवेन्द्र कुमार सिंह ने मुर्तजा अली, मिर्ज़ा इशरत बेग, रोहित अग्रवाल, और हलीमा अज़ीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Tags:    

Similar News