UP News: RC के झंझट खत्म, यूपी में अब स्मार्ट कार्ड से होगी वाहन रजिस्ट्रेशन की पहचान

UP News: यूपी में अब वाहन खरीदने वालों को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के बदले स्मार्ट कार्ड मिलेगा, जिसमें चिप लगा होगा।;

Update:2025-03-12 08:24 IST

UP News

UP News: उत्तर प्रदेश में वाहन मालिकों को अब रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) के रूप में कागजी दस्तावेज रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। योगी सरकार ने वाहन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को डिजिटल बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब राज्य में सभी नए वाहनों के लिए स्मार्ट कार्ड आरसी जारी की जाएगी, जिसमें माइक्रोचिप लगी होगी। इस कार्ड में वाहन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी डिजिटल रूप में मौजूद रहेगी।

कागजी RC की जगह स्मार्ट कार्ड

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को घोषणा करते हुए बताया कि परिवहन विभाग अब पारंपरिक कागजी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) की जगह एक आधुनिक स्मार्ट कार्ड जारी करेगा। इस स्मार्ट कार्ड में वाहन मालिक का नाम, रजिस्ट्रेशन की तारीख, और अन्य जरूरी जानकारियां दर्ज होंगी। वहीं, माइक्रोचिप के जरिए चालान, यातायात उल्लंघन और परमिट जैसी सभी जानकारियां डिजिटल रूप में स्टोर की जाएंगी।

स्मार्ट कार्ड RC के फायदे

इस नई पहल से वाहन मालिकों को कई तरह की परेशानियों से निजात मिलेगी। कागजी आरसी के गुम हो जाने, भीगने या फटने की समस्या अब नहीं रहेगी। इसके अलावा, ट्रैफिक चेकिंग के दौरान पुलिस स्मार्ट कार्ड को स्कैन कर पूरी जानकारी तुरंत एक्सेस कर सकेगी। इससे आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इसके अलावा कुछ और फायदे भी स्मार्ट कार्ड RC के मिलेंगे। 

- कागजी दस्तावेजों की जरूरत खत्म होगी

- गुम होने, फटने या भीगने की समस्या नहीं होगी

- ट्रैफिक चेकिंग में तेजी आएगी, स्कैन कर तुरंत जानकारी मिलेगी

- भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी पर लगेगी रोक

- आरटीओ में अनावश्यक भागदौड़ से राहत

परिवहन मंत्री के मुताबिक़ यह स्मार्ट कार्ड पेन ड्राइव की तरह काम करेगा, जिससे इसमें मौजूद जानकारी को आसानी से एक्सेस किया जा सकेगा। सरकार की योजना इस नई व्यवस्था को होली से पहले लागू करने की है।

Tags:    

Similar News