Pilibhit News: होली को लेकर बाजार हुआ गुलजार, बच्चो के लिए तरह तरह की पिचकारियों व मोदी के मुखोटों ने मचाई धूम
Pilibhit News: पीलीभीत जिले में इन दिनों होली के त्योहार को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गई है। इस बार होली के गुलाल आतिशबाजी के साथ-साथ बाजार में योगी मोदी के मुखौटे और क्रिकेट इंडिया टीम के तिरंगे वाली टी-शर्ट की भी भारी मांग है।;
Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जिले में इन दिनों होली के त्योहार को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गई है। इस बार होली के गुलाल आतिशबाजी के साथ-साथ बाजार में योगी मोदी के मुखौटे और क्रिकेट इंडिया टीम के तिरंगे वाली टी-शर्ट की भी भारी मांग है। आइए आपको होली के रंगों से सजे रौनक भरे बाजार की कुछ झलकियां दिखाते हैं।
मार्केट हुआ गुलजार
तस्वीरें जिले के पीलीभीत से आई हैं जिसे मिनी वृंदावन भी कहा जाता है, और पीलीभीत को बांसुरी नगरी के नाम से भी जाना जाता है। यहां राधा कृष्ण के अनेक मंदिर होने और घर-घर में ठाकुर श्री राधा कृष्ण की सेवा होने से ब्रज में होली जैसे उत्सव देखने को मिलते हैं, जिस तरह ब्रज बरसाना में भक्त लाठी मार और फूलों की होली के साथ नृत्य कर होली मनाते हैं। ठीक उसी तरह पीलीभीत में भी होली उत्सव एक सप्ताह तक चलता है, जिसमें राधा माधव संकीर्तन मंडल समेत कई मंडल भाग लेते हैं और भजन कीर्तन के साथ भगवान श्री कृष्ण राधा रमण लाल का होली उत्सव मनाते हैं और होली खेलते हैं। इस बार बाजारों में होली में बच्चों के लिए स्पेशल चार्जिंग गन, पिचकारी, आतिशबाजी, गुलाल पटाखे और सिलेंडर की खूब मांग है और केसरिया रंग की भी खूब मांग है,जिसके चलते पूरे बाजार में भीड़ भी है।
होली व जुमे नमाज को लेकर भी प्रशासन अलर्ट
उधर, होली और जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। दरअसल, होली पर्व को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। 14 मार्च को होली और ईद की जुमे की नमाज के लिए जिले को अलग-अलग जोनल सेक्टरों में बांटकर भारी पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेटों की निगरानी में होली पर्व को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिले में कुल 1389 होली दहन स्थलों के लिए निगरानी टीम बनाई गई है। धर्मगुरुओं से बातचीत के बाद शांति समिति की बैठक में जुमे की नमाज का समय दोपहर 1.30 बजे से बदलकर 3 बजे कर दिया गया है। मौलानाओं ने भी होली और जुमे को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।