Pilibhit News: जिला पंचायत विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर ठेकेदारों ने किया अपर मुख्य अधिकारी का घेराव
Pilibhit News: पीलीभीत जनपद में जिला पंचायत विभाग में ठेकेदारों ने अपर मुख्य अधिकारी का घेराव करते हुए विभाग में तैनात भ्रष्ट बाबू को हटाए जाने की मांग की है।;
Pilibhit News
Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जनपद में जिला पंचायत विभाग में ठेकेदारों ने अपर मुख्य अधिकारी का घेराव करते हुए विभाग में तैनात भ्रष्ट बाबू को हटाए जाने की मांग की है। ठेकेदारों का आरोप है विभाग में तैनात देवेंद्र बाबू विकास कार्यो में भुगतान कराए जाने के नाम पर कमीशन बतौर रिश्वत लिए बिना कोई काम नही करता है।जिसको लेकर दर्जनों ठेकेदारों ने मामले की शिकायत अपर मुख्य अधिकारी से कर मामले को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष को पूरी घटना से अवगत करवाया है।वहीं घटना संज्ञान में आते ही जिला पंचायत अध्यक्ष ने मामले को लेकर अपर मुख्याधिकारी हरमीक सिंह को तत्काल भृष्ट बाबू के खिलाफ करवाई के निर्देश दिए है।
जीरो टॉरलेंस की नीति का दावा पेश करने वाली योगी सरकार में जिल पंचायत विभाग में विकास कार्यो के बीच हो रही सरकारी कार्यो में की जा रही धांधली को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष दलजीत कौर के निर्देश के बाद भी कमीशन की मांग करने वाले भृष्ट बाबू पर अब अपर मुख्य अधिकारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के आदेश प्रति का उल्लंघन करते हुए अपने चेहेते बाबू पर कार्रवाई नही की हैबही ठेकेदार आकाश ने बताया कि उन्होने पंचायत विभाग में कराए गए विकास कार्यो को लेकर बिल भुगतान करने के बदले के वहां तैनात भ्रष्ट बाबू देवेंद्र कमीशन बतौर सुविधा शुल्क रिश्वत की मांग कर रहा है।
जिसको पूरा न होने पर सभी ठेकेदारों ने उक्त मामले की शिकायत अपर मुख्य अधिकारी व जिला पंचायत अध्यक्ष से कर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है।इससे पहले भी जिला पंचायत अध्यक्ष भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा में रहे हैं। जिसको लेकर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे हैं। बीते दिनों भी विकास कार्यों में घोटाला किया जाने के संबंध में जिला पंचायत चर्चा में आया था।और एक बार फिर आज ठेकेदारों ने घेराव करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्देश पर उनके निर्देश पत्र लेकर जिला पंचायत विभाग में अपर मुख्य अधिकारी (एमए) हरमीत सिंह का घेराव कर कार्यवाही की मांग की है।