Pilibhit News: मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत शहर में बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी, मेमोरियल हॉल और गेस्ट हाउस
Pilibhit News: पीलीभीत क्षेत्र में डिजिटल लाइब्रेरी मेमोरियल हॉल पालिका का गेस्ट हाउस ओपन जिम ओपन स्पेस पार्क और सीसी रोड निर्माण के लिए मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना से कार्य कराए जाने की मांग की थी।;
शहर में बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल ने बताया (Photo- Social Media)
Pilibhit News: मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अंतर्गत शहर में डिजिटल पुस्तकालय स्मृति हाल ओपन स्पेस पार्क ओपन जिम गेस्ट हाउस और सीसी रोड निर्माण के लिए 6 करोड़ से अधिक रुपए के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इसके लिए पहली किस्त भी जारी कर दी गई है।
दरअसल, नगर पालिका परिषद पीलीभीत की अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल ने बताया कि "पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान उन्होंने नगर पालिका परिषद पीलीभीत क्षेत्र में डिजिटल लाइब्रेरी मेमोरियल हॉल पालिका का गेस्ट हाउस ओपन जिम ओपन स्पेस पार्क और सीसी रोड निर्माण के लिए मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना से कार्य कराए जाने की मांग की थी। जिस पर सभी कार्य शासन द्वारा स्वीकृत हो गए हैं। और उसकी पहली किस्त भी जारी हो गई है।
डिजिटल पुस्तकालय स्मृति हाल में होंगी ये सुविधाएं
डॉ आस्था अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही टेंडर निकालने के बाद यह सभी कार्य शुरू कराए जाएंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार के नेतृत्व में शहर में विकास की गंगा बहेगी। उन्होंने बताया कि डिजिटल पुस्तकालय स्मृति हाल के निर्माण कार्य के लिए कार्ययोजना में 365 लाख स्वीकृत हुए। आवास विकास में ओपन स्पेस पार्क, ओपन जिम का निर्माण एवं सौंदर्यकरण कार्य हेतु कार्ययोजना में रु 54 लाख स्वीकृत हुए।
शहर में सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य हेतु कार्ययोजना में 1 करोड़ 8 लाख रुपए स्वीकृत हुए है। गेस्ट हाउस का निर्माण मेस्टन लाइब्रेरी के पास हेतु कार्ययोजना में 114 लाख स्वीकृत हुए हैं।
साथ ही यह भी बताया कि मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना अंतर्गत नगर पालिका परिषद पीलीभीत मे कम्युनिटी हॉल / शादी हॉल हेतु 10 करोड़ 49 लाख का प्रस्ताव शासन में विचाराधीन है।
सभासदों ने दी बधाई
आशा है कि जल्द ही उक्त प्रस्ताव की स्वीकृति नगर पालिका परिषद पीलीभीत को प्राप्त होगी। पालिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल द्वारा स्वीकृत कराए गए इन कार्यों की खबर मिलने पर समस्त सभासदों ने उन्हें इस पूरे मामले को लेकर बधाई दी है।