Pilibhit News: विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले 7 आइलेट सेंटरों के संचालकों को किया गिरफ्तार

Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जनपद में अमेरिका से लगातार डिपोर्ट होने के बाद भारतीयों के लौटने के मामले सामने आ रहे है।;

Report :  Pranjal Gupata
Update:2025-02-16 18:55 IST

Pilibhit News

Pilibhit News: उसी को लेकर पीलीभीत पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए जिले में संचालित आइलेट सेंटरों पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए विदेश भेजने के नाम पर लोगो से ठगी करने वाले 7 आइलेट संचालको को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभियुक्तों के पास से लैपटॉप मोबाइल व नकदी जैसे उपकरण बरामद हुए है।

आपको बता दे कि पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र जिसे मिनी पंजाब भी कहा जाता है, यहां के रहने वाले नरेंद्र पांडे निवासी थाना पुवाया जिला शाहजहांपुर, सिमरनजीत सिंह निवासी पकड़िया मालपुर थाना पुरवइया शाहजहांपुर, मलकीत सिंह निवासी दौड़ा थाना घुंचाई कुलवंत सिंह निवासी डूडा थाना घुंचाई हर सिमरन सिंह निवासी साइन विहार पूरनपुर के साथ-साथ बरेली जनपद के रहने वाले मलकीत सिंह उसके साथी रविंद्र सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी घाटमपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक ये सभी सातों आइलेट संचालक अपने आइलेट सेंटर पर भोले भाले लोगो को फर्जी तरीके से काउंसलिंग करवा कर फर्जी मार्कशीट दस्तावेज तैयार करवाते हुए फर्जी बेब साइट्स अपलोड करके उन्हें डंकि रुट से विदेश भेजने का काम कर रहे थे, जिसको लेकर थाना माधौटांडा एवम थाना पूरनपुर कोतवाली को सूचना प्राप्त होने पर जांच के बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बही अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने बताया कि पूरनपुर व माधौटांडा थाने में आइलेट संचालको के विरूद्ध पीड़ितों द्वारा ठगी कर विदेश भेजने के नाम पर ठगी की शिकायत मिली थी जिसके आधार पर जांच करते हुए आईलेट 7 संचालको को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस अपील करती है कि वैद्य सेंटरों से विदेश यात्रा करें और यदि किसी तरह से फर्जी विदेश भेजने के नाम पर ठगी की सूचना हो तो तत्काल पुलिस को अवगत कराएं ताकि जल्द ही आपके पैसे की रिकवरी करवा कर आरोपीयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। सभी आईलेट संचालको के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News