Pilibhit News: मैलानी गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का हुआ विस्तार, पीलीभीत स्टेशन से रेल सेवा शुरू, केंद्रीय राज्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Pilibhit News: राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने आज पीलीभीत रेलवे स्टेशन से 15009/10 गोरखपुर मैलानी एक्सप्रेस रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।;
Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जनपद में पीलीभीत सांसद व वाणिज्य एवं उद्योग इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रधोगिकी राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने आज पीलीभीत रेलवे स्टेशन से 15009/10 गोरखपुर मैलानी एक्सप्रेस रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। साथ ही इसी ट्रेन से पीलीभीत सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री ने पूरनपुर रेलवे स्टेशन तक का सफर भी किया और पूरनपुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे के सफर के लिए रवाना किया है।
आपको बता दें कि गोरखपुर मैलानी एक्सप्रेस 15009/10 ट्रेन सेवा का पीलीभीत रेलवे स्टेशन तक विस्तार किया जा रहा है। जिसको लेकर आज 2 फरवरी 2025 को पीलीभीत रेलवे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इसके अलावा ट्रेन को भी सजाया सवारा गया है।
केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने दिखाई हरी झंडी
आज 16 बजकर 5 मिनट पर पीलीभीत सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने इस रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर पीलीभीत रेलवे स्टेशन से रवाना किया साथ ही इसी ट्रेन से पीलीभीत सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने पूरनपुर रेलवे स्टेशन तक का सफर भी किया साथ ही गन्ना विकास एवं चीनी मिल राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार सहित भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी इस सफर का आनंद लिया। पूरनपुर रेलवे स्टेशन से 17 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन को आगे के सफर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन को पायलट रामकिशन मीणा एलपी और पंकज कुमार एसीपी चलाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार, पीलीभीत नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल, पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, एमएलसी सुधीर गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख मरौरी सभ्यता वर्मा, सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वर्ष 2018 में मीटर गेज से ब्रॉडगेज कन्वर्जन के चलते लंबे समय से सभी लंबे रुट की ट्रेन संचालित न होने से व्यापारी वर्ग व छात्रों से लेकर पीलीभीत वासियों की ट्रेन संचालन को लेकर धरना प्रदर्शन विरोध आज थम गया और केंद्रीय मंत्री पीलीभीत सांसद जितिन प्रसाद ने पीलीभीत पहुँचकर पीलीभीत से गोरखपुर मैलानी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।
पीलीभीत के व्यापारियों को पूर्वांचल से जोड़ने का भी होगा काम
इस रेल सेवा के शुभारंभ के बाद पीलीभीत रेलवे स्टेशन से लंबे रुट की यह पहली रेल सेवा है। पीलीभीत वासियों के लिए जल्द ही अन्य रूटों पर ट्रेनों के संचालन किये जाने का आश्वासन भी दिया है।
फिलहाल इस ट्रेन से तमाम यात्री पीलीभीत स्टेशन से पूरनपुर, मैलानी, गोरखपुर तक का सफर कर सकते हैं। साथ ही पीलीभीत के व्यापारियों को पूर्वांचल से जोड़ने का काम भी होगा और एक मील का पत्थर का काम करेगा।