Pilibhit News: घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म का किया प्रयास, विरोध करने पर बुर्जुग की पिटाई, उपचार के दौरान मौत

Pilibhit News: जमीन को लेकर विवाद में घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास किया गया था। बंधक बनाकर बुर्जुग की पिटाई की इस दौरान उसका पुत्र अपने पिता को बचाने पहुंचा तो उसकी भी पिटाई कर दी थी।

Report :  Pranjal Gupata
Update:2025-01-02 19:46 IST

घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म का किया प्रयास, विरोध करने पर बुर्जुग की पिटाई से मौत- (Photo- Newstrack)

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद की पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कढैर चौरा के रहने वाले एक युवक ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया था कि बीती 29 दिसंबर की शाम को जमीन को लेकर विवाद में घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास किया गया था। जानकारी लगने पर महिला के परिजन मौके पर पहुंच गए और विरोध करने पर छोटेलाल, रजनेश, भगवानदास ने परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर बुर्जुग को अपने घर पर उठा ले गए। बंधक बनाकर बुर्जुग की पिटाई की इस दौरान उसका पुत्र अपने पिता को बचाने पहुंचा तो उसकी भी पिटाई कर दी थी।

पिटाई से घायल पिता-पुत्र को उपचार के लिए पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। वहीं चिकित्सकों ने हालात गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल से घायल पिता पुत्र को हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया था। इस संबंध में कोतवाली पुलिस से दो बार शिकायत की गई।

उपचार के दौरान बुर्जुग की मौत

पुलिस ने मामले में कार्रवाई नही की जबकि बताया जा रहा है कि पुलिस तहरीर में बदलाव कराती रही और पुलिस ने आरोपी पक्ष छोटेलाल की तरफ से मुकदमा दर्ज कर दिया था। एक जनवरी को बुर्जुग की उपचार के दौरान बरेली में मौत हो गई और युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दूसरे पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं किया।

परिजनों ने बुजुर्ग के शव का अंतिम संस्कार करने से किया माना

जबकि इस संबंध में मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था उसके बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है। गुरुवार को परिजनों ने बुजुर्ग के शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और जब तक मुकदमा और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है।

Tags:    

Similar News