Pilibhit News: महाशिवरात्रि पर्व को लेकर प्राचीन गौरीशंकर मंदिर में लगी भक्तों की लंबी लाइन
Pilibhit News: भोले नाथ की बारात को लेकर कल हल्दी, मेहंदी के कार्यक्रम के बाद आज भोलेनाथ की बारात में कई जनपदों से यहां श्रद्धालु शामिल होकर अपनी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।;
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर प्राचीन गौरीशंकर मंदिर में लगी भक्तों की लंबी लाइन (photo: social media )
Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जनपद में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पीलीभीत में सैकड़ों वर्ष प्राचीन परंपरा पर आधारित शिव बारात गौरीशंकर मंदिर में पहुंचेगी। इस शिव बारात में पीलीभीत ही नहीं बल्कि कई जनपदों से श्रद्धालु शामिल होने आते है। वही भक्तगणों के स्वागत के लिए भोलेनाथ के विवाह उत्सव में आज गन्ना विकास एवं चीनी मिल राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार भी शामिल होकर भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे हुए हैं। भोले नाथ की बारात को लेकर कल हल्दी, मेहंदी के कार्यक्रम के बाद आज भोलेनाथ की बारात में कई जनपदों से यहां श्रद्धालु शामिल होकर अपनी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
दरअसल जनपद पीलीभीत के सैकड़ो वर्ष प्राचीन गौरीशंकर बाबा महादेव के मंदिर में बाबा शंकर मां गौरी के साथ गौरीशंकर रूप में विराजमान हैं। हर वर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर लाखों श्रद्धालू यहां पहुंचकर भोलेनाथ के विवाह उत्सव में शामिल होकर बारात शोभायात्रा में शामिल महादेव के गणों से आशीर्वाद लेकर उनका अभिषेक करने के लिए यहां पहुँचते हैं।
कई वर्षों से चली आ रही परम्परा
कई वर्षों से चली आ रही इस परम्परा के अनुसार ऊंचे मोहल्ले गौरी मंदिर से बाबा की बारात शोभायात्रा को सजाकर भोलेनाथ के गणों सहित भूत प्रेत की झाकियों से सुशोभित बारात में भक्त शामिल होकर गौरीशंकर मंदिर पहुँचते हैं। वहां श्रद्धालुओं के साथ पहुंची बारात का भव्य स्वागत के बाद विवाह की रस्म को पूरा किया जाता है। बाबा के अभिषेक के साथ यहां भक्तों की मनोकामनाएं भी पूर्ण होती है। मान्यता यह भी है कि बाबा गौरीशंकर की लगने वाली अदालत में हर फैसला निष्पक्ष भाव से बाबा करके भक्तों की कामनाएं पूर्ण करते हैं।
वही प्राचीन गौरी शंकर मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है। सभी भक्तों में बाबा के दर्शनों को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी भक्त बाबा से अपनी मनोकामना पूर्ण कराने को लेकर पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण करते हुए व्रत आदि भी करते है।
राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने महाशिवरात्रि की दी शुभकामनाएं
राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने भी शिवरात्रि पर अपने ग्रह जनपद पहुंचकर कहा - मैं महाशिवरात्रि की सभी प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं देता हूँ, आज महाकुंभ के समापन का दिन है, महाकुंभ में अब तक देश के आधी आबादी से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है। आज मेरे ग्रह जनपद पीलीभीत में गौरी शंकर महादेव के शरण मे रहने का सौभाग्य मिला है। सभी श्रद्धालुओं के लिए हर शिवालय आज सजाए गए है, भोलेनाथ की बारात भी आने वाली है।
गौरीशंकर मंदिर के महंत जय शंकर ने बताया कि आज महाशिवरात्रि के महापर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है। गौरीशंकर मंदिर में यह उत्सव लगातार पांच पीढ़ियों से मनाया जा रहा है। यहां चार दिवसीय महोत्सव में हल्दी मेंहदी के सभी रस्म पूरी कर शंकर भगवान का रूद्राभिषेक कर उनका श्रंगार किया गया है। कई जनपदों से यहां भोलेनाथ के विवाह उत्सव में शामिल होने आते है। उनकी आस्था से जुड़े बाबा सभी की मनोकामनाएं पूरी करते है। आज रात्रि में श्रंगार आरती के बाद विवाह उत्सव मनाते हुए कल सुबह बाबा का विशाल भंडारा भोज होगा।