मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अन्तर्गत चयनित 5 कृषकों को वितरित किये कृषि यंत्र

Pilibhit News: मण्डी परिसर में संचालित कैन्टीन से समस्त कृषकों को कम दाम व उत्तम क्वालिटी का भोजन कैंटीन से उपलब्ध कराया जा सकेगा।;

Update:2025-04-09 20:28 IST

Pilibhit News (Image From Social Media)

Pilibhit News: जनपद में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आज नवीन मण्डी स्थल पीलीभीत पहुंचकर मण्डी परिसर में कैन्टीन का फीता काटकर शुभारम्भ किया व मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अन्तर्गत कृषकों को कृषि यंत्र वितरित किए। इसके साथ ही उन्होंने कैन्टीन में भोजन खाकर भोजन की गुणवत्ता को भी परखा।

मण्डी परिसर में संचालित कैन्टीन से समस्त कृषकों को कम दाम व उत्तम क्वालिटी का भोजन कैंटीन से उपलब्ध कराया जा सकेगा।


कृषि विपणन कार्य में कृषक उत्पादकों की सहभागिता बढाने नवीन अथवा मण्डी क्षेत्र सरकारी क्रय केन्द्रों पर अपनी उपज बेचने हेतु उन्हें अभिप्रेरित किया जाये तथा उनकी रुचि प्रवेश पर्ची एवं प्रपत्र संख्या-6 (विक्रेता वाउचर) प्राप्त करने की ओर बढ़ाने के उद्देश्य से इस योजना का संचालन मण्डी परिषद द्वारा मण्डी समितियों के माध्यम से किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नियत की जाने वाली योजनाओं के प्राविधानान्तर्गत वर्तमान में मण्डी आवक किसान उपहार योजना संचालित है।


इस योजना के अन्तर्गत उत्पादकों की सहभागिता बढ़ाये जाने के लिए नवीन मण्डी स्थलों ने कृषि विक्रय करने की दशा में प्रवेश पर्ची एवं प्रपत्र संख्या-6 के आधार पर का 5 हजार रुपये मूल्य पर ईनामी कूपन निर्गत कर त्रैमासिक एवं छमाही ड्रा द्वारा उपहार दिये जाने की व्यवस्था लागू है।

नवीन मण्डी स्थलों तक ही इस योजना को लागू किये जाने में यह देखा गया। कि जिन कृषकों द्वारा नवीन मण्डी स्थल के बाहर मण्डी क्षेत्र में व्यापारियों सरकारी क्रय केन्द्रों पर कृषि उत्पाद विक्रय करते है।

ऐसे में बड़ी संख्या में कृषक योजना के लाभ से वंचित रह जाते है।

इसलिए अधिकाधिक कृषकों को योजनान्तर्गत जोडे जाने के उद्देश्य से मण्डी आवक कृषक उपहार योजना का क्षेत्र सम्पूर्ण मण्डी क्षेत्र में निर्दिष्ट कृषि उत्पाद बिक्री करने वाले कृषकों को सम्मिलित किया जाना औचित्यपूर्ण है।

कृषकों को उपहार देने वाली योजना के अन्तर्गत त्रैमासिक व छमाही की व्यसनाद रखते हुए वर्तमान में प्रभावी योजना के स्थान पर मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के निम्नलिखित कृषकों के उपहार निकले है।

उक्त योजना के अन्तर्गत चयनित कृषकों को मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने अर्जुन प्रसाद को ट्रैक्टर की चाबी, गुरूनाम सिंह को रोटावेटर, गुरकीरत सिंह को राउण्ड स्ट्रा वेलर, शपन विश्वास को हैपी सीडर एवं सगीर अहमद को मल्चर चौपर प्रदान किया गया।

इस दौरान मण्डी सचिव, नगर मजिस्ट्रेट सहित अन्य कृषकगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News