Lucknow News: मजदूर ने पत्नी की मौत के बाद लक्ष्मी से की शादी... फिर पेड़ से लटककर की आत्महत्या, आखिरी इच्छा जानकर हर कोई हो गया दंग

Lucknow News: लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल की ओर से पेड़ से लटककर आत्महत्या करने से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया।;

Update:2025-03-12 11:09 IST

Lucknow News: लखनऊ समेत अलग अलग जिलों के साथ-साथ देश के कई हिस्सों में परिवार और समाज के विरोध के चलते प्रेमी प्रेमिकाओं की ओर से आत्महत्या करने के मामले सामने आते रहते हैं। इन्हीं सबके बीच लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल की ओर से । बताया जाता है कि आत्महत्या करने वाले प्रेमी युगल ने शादी कर ली थी और प्रेमिका को लेकर प्रेमी अपने घर आ गया था, जिसके बाद परिवार के विरोध के चलते दोनों ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से टंगे प्रेमी के जैकेट पर कुछ ऐसा लिखा देखा, जिसे पढ़कर हर कोई दंग रह गया।

आम की बाग में लटके मिले दोनों के शव, दो साल पहले युवक की पत्नी का हुआ था देहांत

लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र स्थित अटेसुआ गांव की एक बाग में संदीप उर्फ दीपू और काकोरी थाना क्षेत्र के चिलौली गांव की रहने वाली लक्ष्मी राजपूत का शव आम के पेड़ से लटकता हुआ मिला। पुलिस टीम ने बताया कि मृतक संदीप विधुर था। उसकी पत्नी की 2 साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। वहीं, संदीप के अरुण और अमन नाम के दो बेटे हैं। मृतक संदीप मजदूरी का काम करता था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पेड़ पर लटके जैकेट में लिखा कुछ ऐसा, पढ़कर हर कोई हो गया दंग

पुलिस टीम के साथ मोके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची। इस दौरान पेड़ पर एक काले रंग का जैकेट भी लटकता हुआ मिला। जैकेट की जांच की गई तो पता चला कि वो जैकेट मृतक संदीप का है। जैकेट के पीछे की ओर चाक से लिखा था कि 'हम दोनों को एक साथ दफनाया जाए, हम शादीशुदा हैं'। इस कथन को पढ़कर ग्रामवासियों से साथ साथ पुलिस की टीम भी दंग हो गई। हालांकि, प्रेमी युवक के विवाह की बात किसी को पता नहीं थी।

प्रेम प्रसंग शुरू होने के बाद शादी करके प्रेमिका को घर ले आया था युवक

पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक संदीप बीते 6 माह पहले युवती के चिलौली गांव में मजदूरी करने गया था। बताया जाता है कि वहीं दोनों की जान-पहचान हुई और धीरे धीरे दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। मृतक संदीप 3 दिन पहले ही लक्ष्मी को उसके गांव से अपने साथ इटौंजा स्थित अपने गांव ले आया था। सूत्रों की माने तो वे समाज से छिपकर शादी करके घर आए थे, जिसकी किसी को जानकारी नहीं थी। पुलिस का कहना है कि मृतका लक्ष्मी के घर वालों को जब इसका पता चला तो वे लोग संदीप पर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी देने लगे। शुरुआती जांच में पता चला है कि इसी कानूनी कार्रवाई के डर से प्रेमी युगल ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली।

Tags:    

Similar News