CM Yogi: सीएम योगी ने 1.86 परिवारों को दिया होली गिफ्ट, वितरित की गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी
CM Yogi: सीएम योगी ने लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत यूपी के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को 1,890 करोड़ की धनराशि से गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण कर इसकी शुरूआत की।;
cm yogi news
CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1.86 परिवारों को होली की सौगात दी। सीएम योगी ने लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत यूपी के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को 1,890 करोड़ की धनराशि से गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण कर इसकी शुरूआत की। इस अवसर पर सीएम योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर फिर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में गरीब परिवार को न तो सिलेंडर मिलता था और न ही कनेक्शन। अपने हक की आवाज उठाने वालों डंडे खाने पड़ते थे। लेकिन भाजपा सरकार में यूपी के 1.86 करोड़ पात्र परिवार को निःशुल्क सिलेंडर का वितरण किया जा रहा है। ताकि उन्हें किसी तरह की कोई असुविधा न होने पाए।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दस लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए। इनमें ममता मिश्रा, रम्पाता, रहनुमा बेगम, रूबीना, श्वेता सिंह, रूपा, सोनम शुक्ला, गुड़िया, ममता और शिखा गौतम शामिल रहीं। कार्यक्रम के दौरान संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और मंत्री सतीश शर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश कभी बीमारू राज्य था। लेकिन आज देष की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साल 2027 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। महाकुंभ की चर्चा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पवित्र त्रिवेणी के घाट पर 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डुबकी लगायी। यह जनसैलाब यूपी के सामर्थ्य को दर्शा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि महाकुंभ के पूरे आयोजन के दौरान सभी विभागों के अफसरों और कर्मियों ने जिस सामूहिकता का प्रदर्शन किया। उसे लेकर दुनिया में उत्तर प्रदेश की चर्चा हो रही है।
होली को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील
सीएम योगी ने कहा कि अब तक जो लोगों ने उज्ज्वला योजना के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वो तुरंत रजिस्ट्रेशन करा लें। साथ ही सीएम ने सभी से होली को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील भी की।