Lucknow News: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने होली से पहले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग: पीएम और वित्त मंत्री को भेजा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने मंगलवार को लखनऊ में परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ एक ऑनलाइन बैठक की।;

Update:2025-03-11 20:26 IST

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने मंगलवार को लखनऊ में परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ एक ऑनलाइन बैठक की। इस बैठक में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के मुद्दे पर चर्चा की गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक ज्ञापन भेजा गया। इस ज्ञापन में महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग की गई है।

ज्ञापन में 12 मार्च को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते के संबंध में अहम निर्णय लेने की मांग की गई है। विशेष रूप से 1 जनवरी 2025 से देय महंगाई भत्ते और कोरोना संकट काल में सीज किए गए 18 महीने के महंगाई भत्ते पर निर्णय लिया जाए। जे एन तिवारी ने बताया कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से 1.2 करोड़ कर्मचारी और पेंशनर्स को तात्कालिक लाभ मिलेगा।

कर्मचारियों को मिलेगा महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश

केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद उत्तर प्रदेश सरकार भी अपने 12 लाख कर्मचारियों और 16 लाख पेंशनर्स को महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का आदेश देगी। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि केंद्र सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ता बढ़ाती है, और उसी आधार पर उत्तर प्रदेश में भी महंगाई भत्ता बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है।

महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत वृद्धि की मांग

इस समय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) 1500 से ऊपर हो गया है। और ऐसी स्थिति में कम से कम 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की मांग की गई है। यदि यह बढ़ोतरी की जाती है, तो 18 हजार रुपये के न्यूनतम वेतन पर महंगाई भत्ता 10,080 रुपये हो जाएगा, जो कि वर्तमान में 9,540 रुपये है। इस बढ़ोतरी से कर्मचारियों को 540 रुपये का अतिरिक्त महंगाई भत्ता मिलेगा।

होली से पहले महंगाई भत्ता बढ़ाने की अपील

संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को होली की शुभकामनाएं देते हुए कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग की है, ताकि होली से पहले उन्हें राहत मिल सके। महंगाई भत्ता एक महत्वपूर्ण आर्थिक सहायता है, जो कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई से निपटने में मदद करता है।

इस मुद्दे पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण दुबे, महामंत्री अरुणा शुक्ला, कार्यवाहक अध्यक्ष निरंजन कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ चौरसिया, विजय श्याम तिवारी, ओमप्रकाश पांडे, सर्वेश कुमार, कुसुम लता यादव, प्रीति पांडे, वीरेंद्र वीर सिंह यादव सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी अपने विचार साझा किए और ज्ञापन भेजा।

Tags:    

Similar News