Lucknow News: नगर निगम कर्मचारियों का अजीबोगरीब विरोध! कार्यालय के बाहर कूड़ा फेंककर धरने पर बैठे, बोले- 'त्योहार में घर चलाना मुश्किल है'

Lucknow News: लखनऊ नगर निगम जोन 5 के कार्यालय के बाहर नाराज सफाईकर्मियों ने कूड़ा फेंक दिया। इतना ही नहीं, मौके पर मौजूद सफाईकर्मी झाड़ू लेकर कार्यालय के गेट के सामने बैठकर प्रदर्शन करने लगे।;

Update:2025-03-11 17:31 IST

protest by municipal corporation employees in lucknow nagar nigam zone threw garbage outside office 

Lucknow News: लखनऊ नगर निगम के कर्मचारियों की ओर से आए दिन निगम की अव्यवस्थाओं को लेकर विरोध करने से जुड़े मामले सामने आते हैं। इन्हीं मामलों के बीच मंगलवार को नगर निगम के कर्मचारियों की ओर से एक अजीबोगरीब प्रदर्शन देखने को मिला। लखनऊ नगर निगम जोन 5 के कार्यालय के बाहर नाराज सफाईकर्मियों ने कूड़ा फेंक दिया। इतना ही नहीं, मौके पर मौजूद सफाईकर्मी झाड़ू लेकर कार्यालय के गेट के सामने बैठकर प्रदर्शन करने लगे।

कर्मचारी बोले- 'त्योहार के सीजन में घर चलाना हो रहा मुश्किल'

नगर निगम जोन 5 के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठकर नारेबाजी कर रहे सफाई कर्मचारियों ने बताया कि जोन 5 में कूड़ा उठाने का काम लायन सफायर कंपनी को सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि लायन सफायर कंपनी ने कर्मचारियों के साथ जो एग्रीमेंट किया था, उस हिसाब से सैलरी न फिकर उससे भी कम सैलरी कर्मचारियों को दी जा रही है। ऐसे त्योहार के मौके पर इतनी कम सैलरी में घर चलाना बेहद मुश्किल हो गया है।

4 महीने से कंपनी की ओर से दिया जा रहा कम वेतन

कर्मचारियों ने बताया कि उनके खाते में लंबे समय से 8 हजार 500 रुपए सैलरी के तौर पर आते हैं लेकिन इस बार त्योहार के मौके पर सभी कर्मचारियों के खाते में 5, 6 या 7 हजार तक की सैलरी आई। उनका कहना है कि करीब 4 महीने से इसी प्रकार कम सैलरी दी जा रही है। इसके लेकर बड़े अफसरों से शिकायत भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। करीब 4 घंटे तक प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समझाबुझा कर शांत किया और साथ ही इस मामले की गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Tags:    

Similar News