Lucknow News: UFBU ने देशव्यापी बैंक हड़ताल की तैयारी: कर्मचारी नेताओं ने दी संघर्ष की चेतावनी, 21 मार्च को बैंक-कर्मी करेंगे रैली

बैंक संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर 24 और 25 मार्च को होने वाली देशव्यापी बैंक हड़ताल से पहले मंगलवार को कई राष्ट्रीयकृत बैंकों के मुख्य कार्यालयों पर बैंककर्मियों ने प्रदर्शन और सभाएं की।;

Update:2025-03-11 18:54 IST

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: बैंक संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर 24 और 25 मार्च को होने वाली देशव्यापी बैंक हड़ताल से पहले मंगलवार को कई राष्ट्रीयकृत बैंकों के मुख्य कार्यालयों पर बैंककर्मियों ने प्रदर्शन और सभाएं की। इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध जताया और आने वाले संघर्ष के लिए अपनी एकजुटता दिखाई।

बैंक-कर्मियों की प्रमुख मांगें

फोरम के जिला संयोजक अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदर्शनकारी बैंक कर्मियों ने कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर आवाज उठाई है। इन मांगों में पांच दिवसीय बैंकिंग कार्य सप्ताह, अस्थाई कर्मचारियों को नियमित करना, सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती, ग्रेच्युटी सीमा को 25 लाख तक बढ़ाना, स्थाई नौकरियों की आउटसोर्सिंग बंद करना जैसी मांगें प्रमुख हैं।

21 मार्च को बैंक-कर्मियों की रैली

मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि 21 मार्च को शाम को बैंक कर्मियों द्वारा एक रैली आयोजित की जाएगी। यह रैली स्टेट बैंक के हेड ऑफिस से शुरू होकर इंडियन बैंक, हजरतगंज तक जाएगी, जो आगामी हड़ताल की तैयारी का हिस्सा होगी। बैंक कर्मियों का यह आंदोलन अब देशभर में और तेज हो सकता है, अगर उनकी मांगों पर तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिलती है।

कर्मचारी नेताओं ने दी संघर्ष की चेतावनी

प्रदर्शन में प्रमुख नेताओं ने भी अपनी आवाज उठाई और सरकार व भारतीय बैंक संघ (आईबीए) से अपनी मांगों को शीघ्र पूरा करने की अपील की। तो वहीं प्रदर्शन को वाईके अरोड़ा, अजय पाण्डेय, अनिल गौतम, एस के संगतानी, लछमण सिंह और अन्य नेताओं ने संबोधित किया। पदाधिकारियों ने कहा कि यदि सरकार और आईबीए द्वारा उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो वे लंबे संघर्ष के लिए तैयार हैं।

देशभर में हुआ व्यापक प्रदर्शन

वहीं आज के प्रदर्शन में विभिन्न बैंकों के कार्यालयों के बाहर हजारों बैंक कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इनमें स्टेट बैंक की मुख्य शाखा, गोमती नगर स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ बडौदा, यूनियन बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, हजरतगंज स्थित इंडियन बैंक और जानकीपुरम स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के जोनल व रीजनल कार्यालयों के सामने प्रदर्शन हुआ।

Tags:    

Similar News