Barabanki News: चेतावनी के बाद भी नहीं बनाई अपार आईडी, 38 मदरसों की मान्यता होगी रद्द, प्रशासन सख्त
Barabanki News: बाराबंकी जिले के 38 मदरसों की मान्यता रद्द होने के कगार पर है। क्योंकि तीन महीने बाद भी उन्होंने एक भी ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री यानी अपार आईडी जनरेट नहीं की है।;
apaar ID not created after warning 38 madrasas will be cancelled (Photo: Social Media)
Barabanki News: बाराबंकी जिले के 38 मदरसों की मान्यता रद्द होने के कगार पर है। क्योंकि तीन महीने बाद भी उन्होंने एक भी ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री यानी अपार आईडी जनरेट नहीं की है। इन मदरसों ने शासन के उच्च अधिकारियों, डीएम और संबंधित विभागों के लिखित और यहां तक कि मौखिक आदेश भी ताक पर रख दिए हैं।
सभी विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाने के निर्देश
दरअसल, एक राष्ट्र एक विद्यार्थी की अवधारणा के साथ भारत सरकार ने प्री प्राइमरी से लेकर इंटर तक के सभी विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाने के निर्देश दिए हैं। जिले में जनवरी से ही अपार आईडी बनाने का काम चल रहा है। लेकिन चेतावनी के बाद भी 38 मदरसों में अपार आईडी बनना शुरू तक नहीं हुई। इस घोर लापरवाही पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने अंतिम नोटिस जारी कर दिया है। जिसके बाद इन मदरसों की मान्यता रद्द होनी की कगार पर है।
शिक्षा व विकास की योजनाओं का क्रियान्वयन होगा
बाराबंकी के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि अपार आईडी शासन की प्राथमिकताओं में हैं। हर विद्यार्थी का शैक्षिक रिकार्ड होने पर ही शिक्षा व विकास की योजनाओं का क्रियान्वयन होगा। लापरवाही करने वाले मदरसों पर कार्रवाई होनी तय है।