Mayawati के निशाने पर संभल CO अनुज चौधरी, जुमे की नमाज वाले बयान पर बसपा प्रमुख की तीखी प्रतिक्रिया
Mayawati News: यूपी समेत पूरे देश में सभी राज्य सरकारों को इसे आपसी भाईचारे में तब्दील करना चाहिए तो यह सभी के हित में होगा।;
Mayawati
Mayawati News: उत्तर प्रदेश में संभल में तैनात सीओ अनुज चौधरी के होली के त्योहार और जुमे की नमाज वाले बयान पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऐसी टिप्प्णी को गलत करार दिया है। साथ ही सभी धर्मों के लोगों और मानने वाले लोगों का सम्मान किया जाना चाहिए।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने क्या कहा
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि जैसाकि विदित है कि इस समय रमज़ान चल रहे हैं। इसी बीच जल्दी होली का भी त्योहार आ रहा है, जिसे मद्देनज़र रखते हुये यू.पी. सहित पूरे देश में सभी राज्य सरकारों को इसे आपसी भाईचारे में तब्दील करना चाहिए तो यह सभी के हित में होगा।
मायावती ने आगे पोस्ट में लिखा, आड़ में किसी भी मुद्दे को लेकर कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं। सभी धर्मों के अनुयायियों के मान-सम्मान का बराबर ध्यान रखना बहुत जरूरी। सम्भल की तरह अधिकारियों का गलत इस्तेमाल करना ठीक नहीं तथा इनको कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
सीओ अनुज चौधरी का क्या था बयान
बता दें कि हाल ही में संभल के सीओ अनुज चौधरी ने एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि होली साल में एक बार आती है और जुमा साल में 52 बार आता है। अगर किसी को लगता है कि होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से न निकले। हालांकि अनुज चौधरी के इस बयान पर उन्हें खूब ट्रोल भी किया जा रहा है। उनके इस बयान पर विपक्षी दल काफी तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक तरफ जहां विपक्ष सीओ के बयान की निंदा कर रही है, तो दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ ने तारीफ करते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी ने आखिर क्या गलत कहा।
हालांकि मुस्लिम धर्मगुरु जुमे की नमाज में एक घंटा बढ़ाने की बात कर रहे हैं। दोपहर में साढ़े 12 बजे के बाद होनी वाली नमाज को 2 बजे के करीब अदा करने की चर्चा चल रही है।