बिजनौरः सहसपुर में बीती 2 अप्रैल की रात को हुई एनआईए के अफसर तंजील अहमद की हत्या के मुख्य आरोपी मुनीर को पकड़ने के लिए बिजनौर पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। पुलिस ने पहले 50 हजार का इनाम घोषित किया और उसके बाद इनाम की राशि बढ़ाकर 2 लाख कर दी, लेकिन मुनीर का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
पुलिस ने बिजनौर के सीजेएम कोर्ट से मुनीर की कुर्की और गैर जमानती वारंट कराने के लिए प्रार्थना-पत्र दिया था जिसमें सीजेएम कोर्ट ने मुनीर के गैर जमानती वारंट जारी किया है।
यह भ्ाी पढ़ें... IG का दावा- मुनीर ने की तंजील की हत्या, पुलिस की थ्योरी पर उठे ये सवाल
बिजनौर एसपी सुभाष सिंह बघेल ने क्या कहा
-पुलिस अब जल्द ही मुनीर के घर की कुर्की करने की तैयारी में जुट गई है।
-कई टीमों को मुनीर की तलाश में लगाया है।
-यूपी और अन्य प्रदेशों में जांच टीमें भेजी गई हैं जल्द ही मुनीर पुलिस की पकड़ में होगा।
-वहीं डिप्टी एसपी तंजील अहमद के मर्डर का मुख्य आरोपी मुनीर अभी भी यूपी पुलिस की पकड़ से दूर है।
यह भ्ाी पढ़ें... तंजील मर्डर केस सॉल्व? रिश्तेदार निकला कातिल, प्रॉपर्टी का था विवाद
क्या था पूरा मामला
-एनआईए के डीएसपी तंजील अहमद की शनिवार रात स्योहारा थाना क्षेत्र के सहसपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
-तंजील अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।
-पठानकोट हमले की जांच से जुड़े तंजील की हत्या के पीछे आतंकी कनेक्शन का शक भी जताया जा रहा है।
-एनआईए और यूपी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।