UP: विपक्ष के हंगामे पर भड़के योगी, कहा- जवाब देंगे, अखाड़ा बनने नहीं देंगे

Update:2017-12-15 13:08 IST
UP: विपक्ष के हंगामे पर भड़के योगी, कहा- जवाब देंगे, अखाड़ा बनने नहीं देंगे

लखनऊ: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी हंगामा भरा रहा। इससे पहले गुरुवार को सत्र के पहले दिन भी विधान परिषद और विधानसभा में प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में जमकर हंगामा किया था। जिससे बाद पहले दिन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी।

यही सिलसिला शुक्रवार (15 दिसंबर) को भी जारी रहा। जिस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई। सीएम ने कहा, '47 लोग 355 लोगों के अधिकारों पर कुठाराघात नहीं कर सकते। अच्छा होता, कि ये बहस करते। पर इनकी सरकार के काले कारनामे उजागर होते, ये बेनक़ाब ना हों इसलिए हंगामा कर रहे हैं।' उनका सीधा-सीधा इशारा समाजवादी पार्टी की तरफ था।

सीएम ने आगे कहा, 'प्रदेश में हम सबको बराबर बिजली दे रहे हैं। जब किसानों को बिजली मिलेगी तभी तो पटवन का काम होगा। पहले पम्पिंग सेट चला पड़ता था, अब सरकार बिजली दे रही हैं।' उन्होंने सपा के विरोध को किसान और लोकतंत्र विरोधी बताया। सीएम योगी ने कहा, हम हर सवाल का जवाब देंगे। लेकिन सदन को अखाड़ा नहीं बनने देंगे।' उन्होंने इस पर स्पीकर से संज्ञान लेने का भी आग्रह किया।

Tags:    

Similar News