Delhi Pollution: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण से मिली हल्की राहत, पारा 400 से नीचे

Delhi Pollution: दिल्ली वासियों को प्रदूषण से हल्की राहत मिली है।;

Report :  Sonali kesarwani
Update:2024-11-25 08:53 IST

Delhi Pollution: दिल्ली में लम्बे समय से प्रदूषण की खबरें आ रही थी। जहाँ वायु की गुणवत्ता सबसे ख़राब श्रेणी में पहुँच गई थी। लेकिन आज यानी सोमवार की सुबह दिल्ली वासियों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है। सीपीसीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, आज सुबह सात बजे आनंद विहार में एक्यूआई 333 दर्ज हुआ है। रविवार तक दिल्ली का एक्यूआई काफी ख़राब हुआ था जिसकी वजह से हर कोई चिंता लेकिन आज सुबह वहां के लोगों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर थी। आज सुबह सात बजे आनंद विहार में एक्यूआई 333 दर्ज हुआ है। बीती 30 अक्टूबर को पहली बार एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज हुआ था।

दिल्ली में प्रदूषण से राहत 

राजधानी दिल्ली में रविवार को हवा की दिशा और गति बदलने से आज यानी सोमवार को प्रदूषण से हल्की राहत मिली है। लगभग महीने भर बाद दिल्ली में प्रदुषण का स्तर थोड़ा कम हुआ है। लेकिन अभी भी लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आँखों में जलन की समस्या हो रही है। आज सुबह तेज धूप निकालने से स्मॉग की मोटी परत टूट गई। आज सुबह एक्यूआई 318 दर्ज किया गया है। शनिवार की तुलना में AQI में 94 अंक की गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक तीन दिनों तक लगभग अब ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है। रात के समय में कोहरा रहने की उम्मीद नजर आ रही है। डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक हवा में परिवहन से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 18.155 व कूड़ा जलने से हिस्सेदारी 1.651 फीसदी रही। वहीं दूसरी तरफ पानी भी प्रदूषित है।

कुछ इलाकों में सीपीसीबी के ताजा आंकड़ें 

दिल्ली में आज सीपीसीबी के ताजा आंकड़ों की बता की जाए तो दिल्ली में 318, फरीदाबाद में 279, गाजियाबाद में 252, ग्रेटर नोएडा में 250, नोएडा में 243 और गुरुग्राम में 207 दर्ज हुए है। अनुमान है कि 30 नवंबर तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक होेने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News