फिल्म अभिनेता टिमोथी चालमेट लुक अलाइक प्रतियोगिता की तर्ज पर अब दिल्ली में आयोजित होगी विराट कोहली जैसा दिखने की प्रतियोगिता, जानिए क्या होगी डेट
Virat Kohli look like Competition: रविवार को न्यूयॉर्क में वाशिंगटन स्क्वायर पार्क के पास टिमोथी चालमेट लुकअलाइक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
Virat Kohli look like Competition: रविवार को न्यूयॉर्क में वाशिंगटन स्क्वायर पार्क के पास टिमोथी चालमेट लुकअलाइक प्रतियोगिता का जोरदार आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में लोग इकट्ठे हुए। इस कार्यक्रम में चालमेट ने अपने जैसे दिखने वाले हमशक्ल जिनके काफी हद तक मेल खाते ऊँचे गाल और घुंघराले बाल थे, उनके साथ कुछ फोटो खिंचवाई। इन हमशक्लों ने चालमेट की बेहद पॉपुलर फिल्मों “वोंका“ और “ड्यून“ में उसके द्वारा पहनी गईं पोशाकों को कॉपी करती हुई ड्रेस भी पहन रखी थी।
इस टिमोथी चालमेट लुकअलाइक प्रतियोगिता के प्रचार के दौरान आयोजकों ने विज्ञापन पर विजेता को 50 डॉलर का पुरस्कार देने का वादा भी किया गया था।अंततः एक विजेता चुना गयाः माइल्स मिशेल, स्टेटन द्वीप निवासी 21 वर्षीय, जिसने बैंगनी विली वोंका पोशाक पहनी थी और वह एक ब्रीफकेस से दर्शकों पर कैंडी फेंक रहा था।
न्यूयार्क में आयोजित हुई टिमोथी चालमेट लुकअलाइक प्रतियोगिता
न्यूयॉर्क में आयोजित हुई इस अनोखी प्रतियोगिता को सोशल मीडिया पर जमकर पसंद किया गया। अब इसी तर्ज पर भारत में भी सेलिब्रिटी लुकअलाइक प्रतियोगिता का आगाज होने जा रहा है। जिसकी शुरुआत दिल्ली में विराट कोहली लुकअलाइक प्रतियोगिता के साथ होने जा रही है। सबसे खास बात है कि यह प्रतियोगिता किसी फिल्म अभिनेता पर नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली पर केंद्रित है।
न्यूयार्क से ईजाद हुई इस मशहूर फ़िल्म अभिनेता टिमोथी चालमेट के हमशक्ल की प्रतियोगिता की शुरुआत के साथ विदेशों में भी मशहूर गायक जेन मलिक और अभिनेत्री ज़ेंडया के हमशक्ल सहित न्यूयॉर्क शहर में पहली बार इस होड़ में देव पटेल, हैरी स्टाइल्स, जेरेमी एलन व्हाइट से प्रेरित दिखने वाले अनगिनत लोग अब इस तरह के आयोजनों में अपनी पहचान कायम कर रहें हैं। कुछ दिन पूर्व ही इसी तर्ज पर ऑकलैंड में आयोजित हुए आयोजन में अभिनेत्री ज़ेंडाया जैसी दिखने वाली महिलाओं ने विल्मा चैन पार्क में कैटवॉक से लेकर डांस करके प्रतिस्पर्धा का हिस्सा बनीं थीं। जिसमें प्रतिभाग करने वाली महिला ज़ैनब बैंसफ़ील्ड ने $40 का पुरस्कार, हेयर केयर प्रोडक्ट अपने नाम कर लिया था।
विराट कोहली जैसे दिखने वाले लोगों के साथ दर्शक भी जज के तौर पर कर सकते हैं आवेदन
विराट कोहली लुकअलाइक प्रतियोगिता में अगर आपको भी लगता है कि आप कोहली जैसे दिखते हैं तो आप इस कार्यक्रम में भागीदारी ले सकते हैं। सबसे खास बात है कि इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका में दिल्ली के दर्शकों को भी हक होगा कि वे अपना ओपिनियन और निर्णय रख सकें। दिल्ली रीड्स की सह-संस्थापक मोलिना सिंह ने इस प्रतियोगिता को लेकर एक पोस्ट भी ट्विटर पर पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने इस प्रतियोगिता की घोषणा करते हुए लिखा है कि, अगले महीने की शुरुआत (दिसंबर) में दिल्ली में विराट कोहली लुकअलाइक प्रतियोगिता की शुरुआत होने जा रही है। जिसमें शामिल होने आप यहां आ जाइए। “मैं मजाक नहीं कर रहा था, जब पश्चिमी दिल्ली वाकई में ठंडी है, तो पश्चिम को इतना मजा क्यों लेना चाहिए। दिल्ली में हर किसी को जज बनने के लिए आमंत्रित किया गया है और अगर आप विराट कोहली की तरह दिखते हैं, तो मैं आपसे यहां आने के लिए कह रहा हूं।“
इस दिन होगी ये प्रतियोगिता
विराट कोहली लुकअलाइक प्रतियोगिता 1 दिसंबर को दोपहर 3 बजे लोधी गार्डन में शुरू होने वाली है। दिल्ली रीड्स की सह-संस्थापक मोलिना सिंह के ट्विटर किए गए इस ट्वीट में एक का लिंक भी शेयर किया गया है, जिसमें इस प्रतियोगिता से जुड़ी सारी इन्फॉर्मेशन की डिटेल देखने को मिल जाती है। आधिकारिक तौर पर इसे “विराट कोहली लुकअलाइक प्रतियोगिता“ नाम दिया गया है।
मोलिना सिंह को भविष्य में
इस आयोजन की ट्विटर पर अपनी पोस्ट के जरिए आधिकारिक घोषणा से पहले ही मोलिना सिंह ने सोशल मीडिया पर इस तरह की भविष्य में प्रतियोगिता आयोजित किए जाने की संभावना से जुड़ा संकेत दे दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि दिल्ली रीड्स के दो संस्थापक सदस्यों में से एक परिधि पुरी ने कहा था कि इस तरह की प्रतियोगिता निश्चित तौर पर “धमाकेदार प्रदर्शन करेगी”।
ये होंगें नियम
दिल्ली रीड्स की सह-संस्थापक मोलिना सिंह के ट्वीट में प्रतियोगिता में शामिल होने से जुड़ी जानकारी देखने को मिलती है। जिसमें
इस कार्यक्रम में शामिल होने की इच्छा रखने वाले प्रतिभागियों
को सबसे पहले इस बात की पुष्टि करना जरूरी होगा कि वे इस प्रतियोगिता में दर्शक या प्रतिभागी किस तरह की भूमिका में शामिल होना चाहते हैं।
इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स दिखाई पड़ रहा है।
एक व्यक्ति ने कहा, “लेकिन... क्या ये सचमुच में दिल्ली-गुड़गांव-चंडीगढ़ के पुरुष नहीं हैं?“
वहीं एक और ट्वीट में एक व्यक्ति ने कहा कि, “प्रत्येक गली में लगभग 20 मिलेंगे।“
आगे भी आयोजित हो सकती हैं ऐसी प्रतियोगिताएं
लुक्स अलाइक प्रतियोगिता की तर्ज पर आगे भी इस तरह के आयोजनों को लेकर मोलिना सिंह के पास कई प्रस्ताव आ रहें हैं जिसमें क्रिकेटर इमरान खान और झंकार बीट्स के एक अभिनेता पर आधारित कार्यक्रमों के लिए भी अनुरोध किया गया हैं। आयोजक ने कहा कि अगर कोहली जैसे दिखने वाले प्रतियोगिता में अच्छी संख्या में लोग आते हैं तो वह इन प्रतियोगिताओं की चेन को आगे बढ़ाने पर गंभीरता से विचार करेंगे।
सोशल मीडिया पर पहले से ही पॉपुलर है विराट कोहली का ये हमशक्ल
एक ओर दिल्ली के लोधी गार्डन में विराट कोहली लुक्स अलाइक प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है वहीं इस प्रतियोगिता का एक मजबूत प्रतिभागी पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाल ही में कंटेंट क्रिएटर सार्थक सचदेवा और विराट कोहली के हमशक्ल कार्तिक शर्मा ने बेंगलुरु स्थित क्रिकेटर विराट कोहली के रेस्टोरेंट वन 8 कम्यून का विजित किया । उनका ये वीडियो अब वायरल हो गया है।रेस्टोरेंट के बाहर मौजूद लोग और अंदर मौजूद ग्राहक विराट कोहली के हमशक्ल को देखकर हैरान रह गए थे शुरुआत में उन्होंने हमशक्ल को विराट कोहली ही समझने की भी की। जिस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस वीडियो पर जमकर कमेंट किए हैं।
विराट कोहली के हम शक्ल कार्तिक शर्मा का ये है प्रोफाइल
विराट कोहली से काफी हद तक मेल खाने वाले कार्तिक शर्मा के 7.6 लाख से ज़्यादा इंस्टाग्राम फ़ॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर अपने पेज के अलावा, वह एक सफल ल्वनज्नइम चैनल भी चलाते हैं। पेशे से सॉफ़्टवेयर इंजीनियर कार्तिक शर्मा एक बेहतरीन कंटेंट क्रिएटर के तौर पर भी जाने जाते हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो पोस्ट करते हैं, जिनमें वे काफी हद तक विराट कोहली जैसे दिखाई पड़ते हैं। ऐसे ही,उन्होंने इंडियन क्रिकेट की जर्सी में भी अपनी पोस्ट शेयर की हैं।
( लेखिका वरिष्ठ पत्रकार हैं ।)