Video: राजनाथ बोले- स्मार्ट सिटी की राह में लखनऊ मेट्रो बढ़ाएगी स्मार्टनेस

Update:2017-09-05 12:49 IST
Video: राजनाथ बोले- स्मार्ट सिटी की राह में लखनऊ मेट्रो बढ़ाएगी स्मार्टनेस

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में आज (5 सितंबर) मेट्रो सेवा की शुरुआत हो गई। सीएम योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और गवर्नर राम नाईक ने ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन से मेट्रो रेल को बटन दबाकर रवाना किया। उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत गवर्नर राम नाईक, सीएम योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य मंत्रियों ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।

इस मौके पर मेट्रो मेन ई. श्रीधरन, सांसद कौशल किशोर, कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, हरदीप सिंह पुरी, स्वाति सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल और सुरेश राणा आदि मौजूद रहीं।

Full View

ये भी पढ़ें ...इन खूबियों से लैस है लखनऊ मेट्रो, नवाबी शहर में रफ्तार भरने को तैयार

आम लोगों के लिए 6 सितंबर से खुलेंगे मेट्रो के दरवाजे

बता दें, कि आम लोगों के लिए लखनऊ मेट्रो का सफर बुधवार (6 सितंबर) से शुरू होगा। लखनऊ मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी। चारबाग से ट्रांसपोर्ट नगर का किराया 10 रुपए से लेकर 60 रुपए तक होगा।

ये बहुत कठिन प्रोजेक्ट था

इस मौके पर एलएमआरसी एमडी कुमार केशव ने कहा, कि 'मैं गवर्नर राम नाईक, सीएम योगी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, डिप्टी सीएम सहित अन्य मंत्रियों का स्वागत करता हूं। ये हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि लखनऊ मेट्रो को फ्लैग ऑफ किया जा रहा है। ये बहुत कठिन प्रोजेक्ट था। हमने मॉडर्न टेक्नोलॉजी से इसे तैयार किया है। मेरी टीम ने रात-दिन मेहनत की है। हमारे प्रोजेक्ट को फंड देने वाले बैंकों को भी धन्यवाद। मेरे गुरु ई श्रीधरन जी यहां मौजूद हैं, ये सब इनकी शिक्षा का परिणाम है।'

ये भी पढ़ें ...लखनऊ मेट्रो: छलक रहा समाजवादियों का दर्द, अखिलेश की भी दिखी कसक

राज्यपाल का आभारी हूं

इस मौके पर अपने संबोधन में सबसे पहले वहां मौजूद अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने लखनऊ मेट्रो के शुभारंभ के लिए सबको बधाई दी। योगी बोले, 'मैं आभारी हूं राज्यपाल राम नाईक का जिनका मार्गदर्शन यूपी के विकास के लिए हमको प्राप्त हुआ है।'

वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर में भी चले मेट्रो

सीएम योगी ने केंद्र सरकार में मंत्री हरदीप सिंह पुरी का विशेष शुक्रिया किया। कहा, 'शपथ ग्रहण के बाद ये सीधे यहां कार्यक्रम में आए, इनका आभारी हूं।इनका आना इसलिए जरूरी है क्योंकि यूपी में शहरी विकास के रास्ते पर आगे चलना है। लखनऊ के साथ-साथ वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर में भी मेट्रो चले, यही प्रयास होगा। उन्होंने कहा, पीएम मोदी का सपना है कि हम देश के कई शहरों में आगामी वर्षों में मेट्रो का बड़ा नेटवर्क बनाएं।'

ये भी पढ़ें ...लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना: SAIL ने की 20,000 टन स्टील की आपूर्ति

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

श्रीधरन और मेट्रो एमडी को विशेष बधाई

सीएम ने लखनऊ मेट्रो के प्रधान सलाहकार के रूप में ई. श्रीधरन के प्रयासों के लिए आभार जताया। इनके मार्गदर्शन में मेट्रो प्रोजेक्ट को गति मिली है। उन्होंने कहा, हमारे यहां प्रोजेक्ट तैयार करते हैं, लेकिन समय पर पूरा नहीं होता। इससे राजकीय कोष पर बहुत प्रभाव पड़ता है। इसे समय से पूरा करने के लिए सभी का धन्यवाद। सभी ने 3 वर्ष में ये कार्य पूरा किया जो तारीफ की बात है। इसके लिए ई श्रीधरन और मेट्रो एमडी कुमार केशव को विशेष बधाई।

ये भी पढ़ें ...लखनऊ मेट्रो: 8.5 KM. के सफर पर 321 सुरक्षकर्मियों की नजर, डॉग स्क्वॉड भी होगा सक्रिय

हरदीप पुरी ने ही किया था हस्ताक्षर

आदित्यनाथ ने कहा, जब ब्रुसेल्स में पीएम मोदी के नेतृत्व में यूरोपियन बैंक में कागज़ पर भारत सरकार की ओर से हस्ताक्षर किये जा रहे थे तो हरदीप पुरी ने उस पर हस्ताक्षर किया था। 3,502 करोड़ का लोन यूरोपियन बैंक ने लोन दिया है।

यूपी मेट्रो कार्पोरेशन का गठन करेंगे

उन्होंने कहा, 'इस परियोजना के आने से राजधानी में लोगों को सहूलियत मिलने वाली है। ट्रैफिक जाम की समस्या अब खत्म होगी। हम प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लिए मेट्रो के अलग-अलग मेट्रो कार्पोरेशन की जगह यूपी मेट्रो कार्पोरेशन का गठन करेंगे। इसके लिए सलाहकार के रूप में मैं लखनऊ मेट्रो के एमडी कुमार केशव और प्रधान सलाहकार के रूप में ई श्रीधरन को जिम्मेदारी देना चाहूंगा।'

ये भी पढ़ें ...खनऊ मेट्रो: 4, 000 मजदूर और 2,000 करोड़ खर्च, जानिए Online और App से कैसे कर सकेंगे यात्रा

मेट्रो केवल एक शगूफा न हो

यूपी सीएम ने कहा, ई श्रीधरन ने कोंकण रेलवे में अपनी अद्भुत सेवाएं दी हैं। मेट्रो केवल एक शगूफा न हो, बल्कि एक वास्तविकता हो गयी है। इसके लिए पीएम मोदी को बधाई जिन्होंने सस्ती किश्तों पर लोन उपलब्ध कराया और इस सपने को सच किया। जब लखनऊ मेट्रो का काम पूरा हो जाएगा तो बहुत ख़ुशी होगी। लखनऊ मेट्रो की तरह देश के 50 शहरों में मेट्रो दौड़ेगी, इनमें यूपी के सबके ज्यादा शहर होंगे। इस विश्वास के साथ सबको पुनः बधाई।

ये भी पढ़ें ...लखनऊ मेट्रो: पैसेंजर्स के लिए डेवलप होगा मिनी शॉपिंग जोन, जानें और क्या-क्या

ट्रैफिक समस्या का भी होगा अंत

इस मौके पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सबको बधाई दी। कहा, खासकर मेट्रो प्रोजेक्ट को समय से पूरा करने में एक्सपर्ट ई श्रीधरन और कुमार केशव को बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने कहा, आज का ये दिन यूपी के लिए ख़ास है। जो लखनऊ पहले नवाबों के शहर के रूप में जाना जाता था। अब मेट्रो के रूप में भी जाना जायेगा। ये प्रदूषण के साथ-साथ ट्रैफिक की समस्या का भी अंत होगा।

राजनाथ को फिर याद आए अटल

राजनाथ ने कहा, 25 अगस्त 2014 को पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड को जब लखनऊ मेट्रो ने हरी झंडी दी, तो मुझे बेहद खुशी हुई। अभी 8.5 किलोमीटर ही मेट्रो चलेगी। मुंशीपुलिया का काम भी 2 साल के भीतर पूरा हो जाएगा, ऐसा मेरा विश्वास है। उन्होंने कहा, जब कोई इंफ्रा प्लान किया जाता है तो जगह के 20 से 25 साल आगे का प्लान बनाया जाता है। बीजेपी सांसद बोले, जब अटल बिहारी पीएम थे तो मुझे यहां के शहीद पथ की जिम्मेदारी दी गई थी और अब मैं सोचता हूं कि अगर शहीद पथ न बना होता तो ट्रैफिक की हालात बहुत खराब होती।

अटल को समर्पित मेट्रो

राजनाथ सिंह ने कहा, लखनऊ स्मार्ट सिटी का काम तेज़ी से चल रहा है। मेट्रो चलने से इनकी स्मार्टनेस आज से ही बढ़ गयी है। 25 दिसम्बर 2002 को तत्कालीन पीएम अटल बिहारी बाजपेई ने सबसे पहले मेट्रो सेवा की शुरुआत की थी। लखनऊ का सांसद होने के नाते आज इस मेट्रो सेवा को मैं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी को समर्पित करता हूं।

दूध में शक्कर तो हो गया लेकिन...

इसके बाद मंच पर संबोधन में आए गवर्नर राम नाईक ने कहा, कि मैं बोलने के लिए कुछ पॉइंट लिखकर ले आया था। लेकिन सीएम समेत अन्य ने जो बात की उसमें वो सारी बात आ गई, लेकिन मैं ऐसे नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा, आज का दिन ऐतिहासिक है। हमलोग कहते हैं कि दूध में शक्कर तो हो गया लेकिन दूध में जब केसर डालते हैं तो मिठास बढ़ जाती है। ये मिठास इसलिए आती है क्योंकि आज गणेश चतुर्थी है। इस अवसर पर ये शुरू हुई, ये बहुत सुखद है।

राज्य और केंद्र सरकार को क्रेडिट

गवर्नर ने कहा, आज मेट्रो जैसी प्रगति लखनऊ वासी भी देख रहे हैं। ये काम रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ। ये प्रकल्प ऐसा है कि इसमें टाइम भी नहीं बढ़ा और लागत भी नहीं बढ़ी साथ ही तय समय में साकार हो गया। इसके लिए सबका अभिनंदन। लेकिन एक बात से मैं थोड़ा पीड़ित हूं,कि इसका क्रेडिट किसको जाएगा। तो मैं इसके लिए राज्य सरकार और भारत सरकार दोनों को क्रेडिट दूंगा। लेकिन जिन्होंने ये कार्य किया है, वो हैं ई श्रीधरन। असली काम उन्होंने किया।

श्री धरन तो 'मेट्रो गुरु' हैं

उन्होंने कहा, ई श्रीधरन ने कोंकण रेलवे के लिए बेहतरीन काम किया। आगे दिल्ली मेट्रो का काम भी उन्होंने किया। मेरी नज़र में श्री धरन मेट्रो मैन नहीं बल्कि 'मेट्रो गुरु' हैं। उन्होंने कहा, इसमें कुमार केशव और दलजीत सिंह अहम भूमिका निभाई है। ये आईआईटी कानपुर से पढ़े हैं। इसलिए इसका श्रेय आईआईटी कानपुर को भी जाता है जो उन्होंने ऐसे प्रोडक्ट दिए।

ट्रांसपोर्टनगर मेट्रो स्टेशन पर रही भारी भीड़

कार्यक्रम स्थल पर भारी सुरक्षा व्यवस्था है। ऐहतियातन लखनऊ के अतिरिक्त अन्य जिलों से भी पुलिस बल को बुलाया गया है। लखनऊ मेट्रो को लेकर आम लोगों में भी खासा उत्साह दिखा। इसी वजह से ट्रांसपोर्टनगर मेट्रो स्टेशन पर भारी भीड़ रही।

newstrack.com के फोटोग्राफर आशुतोष त्रिपाठी के कैमरे की नजर से देखें अन्य तस्वीरें...

Tags:    

Similar News