होली से पहले मुजफ्फरनगर में कम्युनल टेंशन, गुब्बारा फेंकने पर हुआ बवाल

Update:2016-03-17 16:57 IST

मुजफ्फरनगर: होली से पहले एक बार फिर जिले में कम्युनल टेंशन है। गुरुवार को दो जगहों पर दो समुदाय आमने-सामने आ गए। एक जगह रंग का गुब्बारा मारने की वजह से तो दूसरी जगह छेड़खानी की वजह से बवाल हुआ। दोनों ही स्थानों पर अलग-अलग गुटों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव और फायरिंग की। उपद्रवियों को नियंत्रित कर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

छेड़खानी की वजह से भिड़े

-यह घटना कोतवाली क्षेत्र के नया बांस मोहल्ले की है।

-यहां एक समुदाय के लड़के पर दूसरे समुदाय की लड़की से छेड़खानी करने का आरोप लगाया गया।|

-दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से जमकर पथराव और फायरिंग हुई।

-पुलिस को मौके से कई गोलियों के खोके भी मिले है।

हिंसक वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

क्या कहना है बीजेपी विधायक कपिल देव का

-बीजेपी विधायक कपिल देव भी मौके पर पहुंचे हैं।

-उन्होंने बताया, क्षेत्र में छेड़छाड़ की घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी।

-पुलिस ने कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जिसकी वजह से तनाव बढ़ गया।

बीजेपी एमएलए कपिल देव

क्या कहना है एसएसपी कृष्णबहादुर सिंह का

-एसएसपी से कहा है कि आरोपियों के घरों की तलाशियां हो और तत्काल उनकी गिरफ़्तारी हो, नहीं तो लोगों में रोष बढ़ेगा।

-मामूली घटना को लेकर तनाव हुआ है। सभी तथ्यों पर जाँच की जा रही है। घटना की विधिवत कार्रवाई की जाएगी।

-थाना कोतवाली पहुंचे दोनों वर्गो के लोग कोतवाली में भी भिड़ गए जहां पुलिस ने दोनों वर्गो के लोगों को सख्ती से शांत किया।

-इलाके में तनाव को देखते हुए पीएसी और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ।

रंग का गुब्बारा मारने की वजह से हुई सांप्रदायिक हिंसा

-यह घटना हनुमान चौक इलाके की है। रंग का गुब्बारा मारने की वजह से दो समुदाय आपस में भिड़ गए।

-दोनों की गुटों में जमकर पथराव हुआ। इस हिंसक घटना के चार लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।

-घटना की जानकारी मिलने पर एसपी, सीओ सिटी समेत भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया।

-क्षेत्र में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसकी वजह से इलाके में भारी बल तैनात किया गया है।

Tags:    

Similar News