Sonbhadra News: विष्णु महायज्ञ से हंसी-खुशी लौट रहा था परिवार, रास्ते में हुआ कुछ ऐसा.. दंपती की हो गई मौत, बेटों की हालत गंभीर, घंटों रही अफरातफरी की स्थिति
Sonbhadra Accident News: कोयला लदी ट्रक और बोलेरो की सीधी भिड़ंत में जहां, बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। वहीं बोलेरा चला रहे अधेड़ और उनकी पत्नी की मौत हो गई।;
Sonbhadra News Today Horrific Accident
Sonbhadra News: सोनभद्र, यूपी-झारखंड बार्डर एरिया में एनएच पर सोमवार को ऐसा भीषण हादसा हुआ कि, रास्ते से गुजर रहे लोगों की रूह कांप गई। हादसे की चपेट में आया परिवार विष्णु महायज्ञ से वापस लौट रहा था। कोयला लदी ट्रक और बोलेरो की सीधी भिड़ंत में जहां, बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। वहीं बोलेरा चला रहे अधेड़ और उनकी पत्नी की मौत हो गई। दोनों बेटे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें सीएचसी दुद्धी ले जाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उनका उपचार जारी है। उधर, हादसे के बाद मौके पर घंटों अफरातफरी की स्थिति बनी रही। गैस कटर से बोलेरो की बाडी कट गई, तब जाकर शवों को बाहर निकाला जा सका। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर दुद्धी सीएचसी ले जाया गया, जहां पीएम की प्रक्रिया जारी थी।
रिश्तेदारी में हो रहे यज्ञ की पूर्णाुहुति के बाद लौट रहा था परिवार
बताया जा रहा था कि विंढमगंज थाना क्ष़्ोत्र के कोनिलडूबा गांव में विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया था। राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के नागेश्वर गुप्ता 48 वर्ष पुत्र रामरती गुप्ता निवासी सहिजन कला की कोलिनडूबा में ससुराल है। मायके से बुलावे पर इस यज्ञ में शामिल होने के लिए उनकी पत्नी मुन्नी देवी 42 वर्ष, पुत्र चंदन गुप्ता 14 वर्ष और आकाश गुप्ता 10 वर्ष गए हुए थे। रविवार की देर शाम नागेश्वर भी यज्ञ में पहुंचे। बताते हैं कि यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद वह पत्नी-बच्चों को बोलेरो से लेकर राबटर्सगंज के लिए वापस हो रहे थे। जैसे ही वह कोलिनडूबा बस्ती से निकलकर रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए, दुद्धी की ओर से जा रहे कोयला लदे 14 चक्का ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर से जहां बोलेरो के परखचे उ़ड़ गए। वहीं ड्राइविंग सीट और बगल वाली सीट पर बैठे पति-पत्नी की बोलेरो में ही दबकर मौत हो गई। वहीं, पीछे बैठे दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे का मंजर ऐसा खौफनाक था कि घटना के वक्त रास्ते से गुजर रहे लोगों की रूह कांप गई। चीख-पुकार पर आस-पास के ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकालकर, तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी। पहुंची विंढमगंज पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया। वहीं, ट्रक के धक्के से पिचक चुके बोलेरो के अगले हिस्से में दबे दंपती के शव को बाहर निकालने में पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। गैस कटर की मदद से वाहन के आगे वाले हिस्से को काटकर अलग किया गया, तब जाकर दबे शवों को बाहर निकाला जा सका। घटना को लेकर जहां कोहराम की स्थिति बनी रही। वहीं, वाहनों की बेलगाम रफ्तार और आए दिन एनएच पर होते हादसे लोगों में खौफ की स्थिति पैदा किए रहे।
रात में निकलने से मना करने का किया गया था प्रयास:
बताया जा रहा है कि यज्ञ की पूर्णाहुति का कार्यक्रम पूरा होते-होते रात के लगभग एक बज गए। सामान्यतया रात 12 से तीन बजे के बीच, यात्रा करने से परहेज करने वालों ने नागेश्वर और परिवार वालों को मना भी किया लेकिन जरूरी काम होने का हवाला देते हुए परिवार को साथ लेकर वहां से चल दिए। उनका कहना था कि दो-ढाई घंटे का रास्ता है। सड़क ट्रैफिक मुक्त मिलेगी, आसानी से वह घर पहुंच गए लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। हंसी-खुसी घर के लिए रवाना हुए परिवार को नेशनल हाइवे पर आए मुश्किल से चंद मिनट बीते होंगे कि ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। सोमवार को इस हादसे की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली, अवाक रह गए। हर कोई विधि की इस विडंबना को लेकर भौंचक सा नजर आ रहा था। यज्ञ की पूर्णाहुति सकुशल संपन्न होने के बाद जहां पूरा गांव प्रसन्न नजर आ रहा था। वहीं, हादसे के बाद, गांव में कोहराम की स्थिति बनी रही।
मामला दर्ज कर की जा रही कार्रवाई: क्षेत्राधिकारी
क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि दुद्धी की ओर से जा रहे कोयला लदे ट्रक और विंढमगंज की तरफ से आ रहे बोलेरो में सीधी टक्कर के चलते यह हादसा हुआ। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं दोनों बेटे घायल हो गए हैं। बोलेरो में फंसे शव को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। गैस कटर से बोलेरो काटकर शवों को बाहर निकाला जा सका। प्रकरण में मामला दर्ज कर विंढमगंज पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।