दादरी में फिर कम्युनल टेंशन, बिसाहड़ा में प्रशासन ने लगाई धारा-144

Update:2016-03-30 18:12 IST

नोएडा: अखलाक हत्याकांड के कारण चर्चा में आए बिसाहड़ा में एक बार फिर कम्युनल टेंशन है। प्रशासन ने यहां धारा 144 लागू कर दी है। गांव में आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। दादरी के एसडीएम राजेश सिंह का कहना है कि जरूरत पड़ी तो गांव में बाहर से आने वालों को प्रतिबंधित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें...अखलाक का गांव फिर बना अखाड़ा, बिसाहड़ा में 10 को होगी महापंचायत

क्या है मामला

-बहुसंख्यक समुदाय के लोग फोरेंसिक रिपोर्ट सार्वजनिक करने और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

-इन लोगों ने सुबह गांव के स्कूल, कॉलेज में तालाबंदी कर दी। इसके बाद विवाद बढ़ गया।

- पुलिस ने 300 लोगों के खिलाफ सरकारी कार्यालयों में तालाबंदी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।

-बिसाहड़ा के ग्रामीण ठाकुर बाहुल्य 144 गांवों में से संपर्क साध रहे हैं। 10 अप्रैल को महापंचायत बुलाई गई है।

अखलाक की हत्या

-8 सितंबर 2015 की रात गोमांस मिलने की अफवाह के बाद भीड़ ने अखलाक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

-यह मुद्दा काफी उछला था। इसके बाद ही देश में इन्टॉलरेंस की बहस तेज हो गई थी।

Tags:    

Similar News