राहुल बोले- क्या BJP सरकार केवल अमीरों के लिए ही काम करती रहेगी

Update:2017-12-05 15:18 IST
राहुल गांधी का PM मोदी पर वार, कहा- खेती पर 'गब्बर सिंह' की मार

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रोजाना एक सवाल पूछने की अपनी रणनीति के तहत मंगलवार (5 अक्टूबर) को पूछा कि क्या भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार केवल अमीरों के लिए ही काम करती रहेगी। राहुल ने काव्यात्मक शैली में नोटबंदी, वस्तु एवं सेवा कर और महंगाई के प्रतिकूल प्रभाव की निंदा की।



कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में एक समयावधि में दूध, दाल, रसोई गैस, प्याज और टमाटर के दामों में हुई वृद्धि को एक सूची में दर्शाया। फीसदी दर के हिसाब से पेश किए गए आंकड़ों की गणना हालांकि गलत की गई थी। बाद में, ट्वीट को ठीक कर सूचीबद्ध सामानों की कीमतों में हुई वृद्धि रुपए में दर्शायी गई।

दो चरणों में मतदान

राहुल गांधी ने नौ दिसंबर तक गुजरात विधानसभा चुनाव होने तक हर रोज बीजेपी से एक सवाल पूछने का लक्ष्य रखा है। गुजरात विधानसभा के लिए 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा। वह इससे पहले बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, शिक्षा, बिजली कंपनियों को 'अनुचित लाभ' जैसे कई मुद्दों पर सवाल उठा चुके हैं।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News