DGP ने कहा-रेकी के लिए गई थी पुलिस, कार्रवाई से पहले हो गया हमला

Update: 2016-06-03 12:47 GMT

मथुरा: जवाहर बाग हिंसा के बाद मथुरा पहुंचे डीजीपी जावीद अहमद ने कहा है कि पुलिस उपद्रवियों से बातचीत करने और हालात का जायजा लेने गई थी, लेकिन उपद्रवियों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग कर दी। भागते वक्त उपद्रवियों ने विस्फोट किए। संभावना है, कि इन धमाकों में उद्रवियों का नेता रामवृक्ष यादव समेत कई लोग मारे गए हैं।

हथियारों का बरामद जखीरा

रेकी के लिए गई थी पुलिस

-जवाहर बाग को खाली कराने के लिए मथुरा और लखनऊ के बीच लगातार संवाद हो रहा था।

-तीन-चार दिनों बाद जमीन खाली कराने की कार्रवाई अमल में आनी थी।

-रेकी के लिए पुलिस जवाहर बाग पहुंची थी।

-लेकिन पहले से पेड़ों पर चढ़े बलवाइयों ने उन पर फायरिंग कर दी।

-भागते समय इन बलवाइयों ने पहले से जमा गोला-बारूद में आग लगा दी।

शहीद पुलिस अधिकारियों को डीजीपी ने कांधा दिया

सरगना की मौत की संभावना

-आग में झुलस कर कई उपद्रवियों की मौत हो गई। इनमें रामवृक्ष यादव, चंदन बोस और गिरीश यादव हो सकते हैं।

-अगर ये जिंदा पकड़े जाते हैं, तो इन पर एनएसए के तहत कार्रवाई होगी।

-एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और एसएचओ फरह संतोष पर उपद्रवियों ने लाठी डंडों से प्रहार किए।

-पुलिस ने जवाहर बाग डेढ़ घंटे में खाली करा लिया और उपद्रवियों को खदेड़ दिया।

शहीद अधिकारियों को सलामी

भीड़ ने उपद्रवियों को मारा

-बाहर दौड़े उपद्रवियों को स्थानीय लोगों की भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला।

-बाग की तलाशी के दौरान 47 देसी तमंचे, 6 रायफलें, 178 जिंदा कारतूस सहित 15 चौपहिया वाहन और 6 बाइक बरामद की गई हैं।

-इन वाहनों के कागजात की जांच के बाद इनके मालिकान पर कार्रवाई होगी।

कार्रवाई जारी

-हत्या, बलवा और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में 124 उपद्रवियों को अरेस्ट किया गया है।

-शांति भंग के आरोप में 80 महिलाओं सहित 196 लोगों को पाबंद कर पुलिस हिरासत में लिया गया है।

-डीजीपी ने बताया कि हमले में 23 पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हुए हैं। जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

-हिंसा के दौरान 22 उपद्रवियों ने जान गंवाई है।

हालात का जायजा लेते डीजीपी

आलाधिकारी मौके पर

-जवाहर बाग का जायजा लेने के लिए प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा भी मथुरा में हैं।

-डीजीपी के अलावा एडीजी लॉ एंड आर्डर दलवीर सिंह चौधरी, आईजी और डीआईजी भी मौके पर हैं।

-आगरा डिवीजन के कमिश्नर प्रदीप भटनागर अधिकारियों के साथ लगातार हालात पर नजर रख रहे हैं।

-प्रदेश पुलिस के मुखिया जावीद अहमद ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में मीडिया को यह जानकारी दी।

-मीडिया को जवाहर बाग में एंट्री नहीं दी गई है।

 

Tags:    

Similar News