धर्म संसद : स्वामी देव बोले- सिविल कोड लागू होने तक 4 बच्चे पैदा करें हिंदू

Update:2017-11-25 17:43 IST
धर्म संसद : स्वामी देव बोले- सिविल कोड लागू होने तक 4 बच्चे पैदा करें हिंदू

उडुपी: विश्व हिन्दू परिषद् की 15वीं धर्म संसद में आरएसएस चीफ मोहन भागवत के राम मंदिर पर दिए गए बयान के बाद अब हरिद्वार के भारत माता मन्दिर के स्वामी गोविंद देव गिरिजी महाराज ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता के लागू होने तक हिंदू कम से कम चार बच्चे पैदा करें।

यह भी पढ़ें...धर्म संसद में भागवत- रामजन्म भूमि पर उसी पत्थर से बनेगा मंदिर

उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में हिंदू आबादी कम हुई उन क्षेत्रों को भारत ने खो दिया। इसलिए दो बच्चों की नीति सिर्फ हिंदुओं के लिए ही सीमित नहीं रहनी चाहिए।

गोविंद देव ने कहा कि सरकार अधिकतम दो बच्चों पर जोर दे रही है लेकिन जब तक समान नागरिक संहिता लागू न हो जाए, तब तक हिंदुओं को कम से कम चार बच्चे पैदा करने चाहिए।

यह भी पढ़ें...भागवत के बयान पर भड़के ओवैसी बोले- आग से खेल रहा है संघ

बता दें, कर्नाटक के उडुपी में विहिप द्वारा आयोजित तीन दिवसीय धर्म संसद शुक्रवार से शुरू हुई है और शनिवार को इसका दूसरा दिन है। बैठक के पहले दिन आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कहा था कि अयोध्या केरम जन्म भूमि पर राम मंदिर ही बनेगा और कुछ नहीं। भागवत के इस बयान के बाद काफी राजनीति हो रही है।

Tags:    

Similar News