मुलायम परिवार की दोनों बहुएं पहली बार साथ-साथ, कहा- हम नहीं, हमारा काम बोलता है
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार (15 फरवरी) की शाम लखनऊ की जनता को एक अलग ही नजारा देखने को मिला। मुलायम परिवार की दोनों बहुएं डिंपल यादव और अपर्णा यादव पहली बार एक मंच पर दिखीं।
गौरतलब है कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव लखनऊ के कैंट सीट से मैदान में हैं। उनके खिलाफ बीजेपी की नेता रीता बहुगुणा जोशी मैदान में हैं।
हम नहीं बोलते...
अपर्णा यादव के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए कन्नौज की सांसद और मुलायम सिंह की बड़ी बहू डिंपल यादव ने कहा, समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार ने युवाओं के लिए कितना काम किया, ये बताने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हमारा काम बोलता है।
नोटबंदी मुद्दे पर घेरा
डिंपल यादव ने केंद्र सरकार पर हल्ला बोलते हुए नोटबंदी मुद्दे पर घेरा। कहा, 'केंद्र सरकार ने लोगों को और हमारी बुआजी ने हाथियों को लाइन में खड़ा करने का काम किया।'
तभी तो पीएम ने कहा- लखनऊ देखेंगे
डिंपल ने आगे कहा, चुनाव के लिए हर सीट महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, 'एक्सप्रेस वे को लखनऊ से गाजीपुर लेकर जाएंगे। बीते दो साल में हमारी सरकार ने जो काम किया वो सबके सामने हैं। तभी तो पीएम ने कहा, लखनऊ देखेंगे।' अब बारी है केंद्र सरकार बताए कि ढाई साल में उन्होंने क्या किया।
आगे की स्लाइड्स में देखें डिंपल-अपर्णा की कुछ अन्य तस्वीरें आशुतोष त्रिपाठी के कैमरे से ...