Delhi News: इस मामले में केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, संजय सिंह भी आ गये लपेटे में, जानिये क्या है मामला

Delhi News: दिल्ली चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। विधायकों को 15 करोड़ रुपये के ऑफर के दावे को लेकर अब AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई तेज होने वाली है।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-11 16:41 IST

Arvind Kejriwal (Photo: Social Media)

Delhi News: दिल्ली चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। विधायकों को 15 करोड़ रुपये के ऑफर के दावे को लेकर अब AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर एंटी करप्शन ब्यूरोकी कार्रवाई तेज होने वाली है।

ACB दिल्ली पुलिस को लिखेगी पत्र

AAP नेताओं के आरोपों के बाद ACB अब दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर कानूनी कार्रवाई की सिफारिश कर सकती है। इससे पहले ACB ने केजरीवाल, संजय सिंह और मुकेश अहलावत को नोटिस भेजा था, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला।

केजरीवाल के घर जांच कर चुकी ACB

7 फरवरी को ACB की टीम केजरीवाल, संजय सिंह और मुकेश अहलावत के घर जांच के लिए पहुंची थी। टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक जांच की, लीगल नोटिस दिया और रवाना हो गई।

चुनाव से पहले किए गए थे दावे

चुनाव नतीजों से ठीक एक दिन पहले केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि भाजपा उनके विधायकों और कैंडिडेट्स को 15-15 करोड़ रुपये का ऑफर दे रही है। इसके बाद भाजपा ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से जांच की मांग की, जिसके बाद LG ने ACB को इसकी जिम्मेदारी सौंपी। अब ACB की कार्रवाई के चलते केजरीवाल और संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

BJP ने LG से की थी शिकायत

दिल्ली चुनाव की काउंटिंग से पहले AAP ने BJP पर गंभीर आरोप लगाए थे। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दावा किया था कि मतगणना से पहले भाजपा ने AAP के 16 उम्मीदवारों से संपर्क कर 15 करोड़ रुपये और मंत्री पद का ऑफर दिया था। इन आरोपों के बाद BJP ने दिल्ली के LG वीके सक्सेना को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की थी। एलजी ने इन आरोपों की जांच का जिम्मा ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) को सौंप दिया था।

Tags:    

Similar News