MP Road Accident: ट्रक ने ट्रैवलर में मारी टक्कर, प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे सात श्रद्धालुओं की मौत

MP Road Accident: नेशनल हाईवे सात पर सिहोरा के पास मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ट्रैवलर और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गयी। ट्रक (एमपी 20 जेडएल 9105) जबलपुर से पुट्टी लेकर कटनी की ओर जा रहा था।;

Update:2025-02-11 12:12 IST

mp road accident

MP Road Accident: मध्यप्रदेष के जबलपुर जिले के पास सिहोरा में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रैवलर और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गयी है। वहीं हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया।

बताया जा रहा है कि ट्रैवलर में सवार लोग आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं जोकि प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए गये थे। महाकुंभ स्नान के बाद सभी वापस लौट रहे थे। तभी मंगलवार सुबह सिहोरा के पास ट्रैवलर तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गया। हादसे की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे सात पर सिहोरा के पास मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ट्रैवलर और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गयी। ट्रक (एमपी 20 जेडएल 9105) जबलपुर से पुट्टी लेकर कटनी की ओर जा रहा था। तभी सिहोरा के ग्राम मोहला बरगी के पास ट्रक का टायर अचानक से फट गया। जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित हो गया और एक कार को टक्कर मारते हुए गलत साइड पहुंच गया। जिसके बाद ट्रक ने प्रयागराज से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर (एपी 29 डब्ल्यू 1525) को सामने से टक्कर मार दी।

हादसे में ट्रैवलर में सवार प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे आंध्र प्रदेश के रहने वाले सात श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने जेसीबी के जरिए सड़क से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे लगाया।

Tags:    

Similar News