Mumbai News: लकड़ी के गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद

Mumbai News: मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में एक फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-11 13:19 IST

Mumbai News

Mumbai News: मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में स्थित एक फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की आठ गाड़ियां और आठ वाटर टैंकर्स मौके पर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि यह आग ओशिवारा स्थित एक फर्नीचर गोदाम में लगी, जहां कई सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से आग और ज्यादा भड़क गई। मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार, आग लगने के तुरंत बाद दमकल कर्मियों को सूचित किया गया, और राहत कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया। अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। हालांकि, आग की भयावहता को देखते हुए दमकल कर्मी लगातार मशक्कत कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें धुएं के काले गुबार आसमान में उठते हुए दिखाई दे रहे हैं। आग की लपटें भी दूर से नजर आ रही हैं। स्थानीय प्रशासन की ओर से इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और आसपास के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। दमकल विभाग आग पर नियंत्रण पाने की पूरी कोशिश कर रहा है, लेकिन फर्नीचर गोदाम में लकड़ी और अन्य ज्वलनशील सामग्रियों की अधिकता के कारण आग बुझाने में दिक्कत हो रही है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News