यहां से निकल जाओ वर्ना जिंदा निकलना भारी पड़ेगा... आरोपी को भगाने में AAP विधायक की गुंडगर्दी

Amanatullah Khan:;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-11 12:38 IST

Amanatullah Khan: आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। जिसमें कहा गया है कि आप विधायक ने हत्या के प्रयास के मामले में एक भगोड़े आरोपी को हिरासत से भगाने में मदद की है। बता दें कि अमानतुल्लाह खान ओखला सीट से विधायक है। इनके ऊपर यह भी आरोप लगाया गया है कि इन्होने पुलिसवालों के साथ हाथापाई और धक्का- मुक्की भी की है। साथ ही पुलिसवालों को धमकाते हुए मोस्ट वॉन्टेड बदमाश को छुड़वाया है। 

आप विधायक ने पुलिस को दी धमकी 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आप विधायक अमानतुल्लाह खान खान ने पुलिस को धमकी देते हुए कहा, ''ये इलाका हमारा है। यहां से निकल जाओ, वरना जिंदा निकला भारी पड़ेगा।" अमानतुल्लाह खान ने आगे कहा, "हमारी आवाज पर इतने लोग इकट्ठे हो जाएंगे कि तुम लोगों का पता भी नहीं चलेगा कि तुम कहां गए?" धमकी में आगे आप विधायक बोले, ''मैं तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा। मेरे ऊपर एक और केस लगने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता। तुम्हारा यहीं काम करवा दूंगा और कोई गवाह भी नहीं मिलेगा।"

मोस्ट वॉन्टेड शावेज मौके से भाग निकला 

बता दें कि आप विधायकों के समर्थकों से पुलिस से भिड़ने की वजह से मोस्ट वॉन्टेड शावेज मौके से भाग गया। जिसके बाद पुलिस ने अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ लोकसेवक को दायित्व निर्वहन से रोकने के लिए केस दर्ज किया है। बता दें कि पुलिस और समर्थकों से बहस के समय अमानतुल्लाह खान घटनास्थल पर मौजूद थे। जिसकी वजह से आरोपी मौके से भाग निकला। पता हो कि हाल में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में ओखला विधानसभा सीट पर अमानतुल्लाह खान ने BJP के मनीष चौधरी को 23 हजार 639 वोटों से हराया। इस चुनाव में खान को 88 हजार 392 वोट मिले, जबकि बीजेपी के चौधरी ने 65 हजार 304 वोट प्राप्त किए. अमानतुल्लाह खान ने ओखला से लगातार तीसरी बार चुनाव जीता है। 

Tags:    

Similar News