Delhi News: दिल्ली CM को लेकर उत्सुकता के बीच जेपी नड्डा ने दिल्ली के इन 10 विधायकों से की मुलाकात

Delhi News: दिल्ली में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर उत्सुकता के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज दोपहर दस विधायकों से मुलाकात की। खबर सामने आ रही है कि इन विधायकों में से कोई एक दिल्ली सीएम का चेहरा हो सकता है।;

Update:2025-02-11 16:25 IST

BJP President JP Nadda (Pic:Social Media)

Delhi News: दिल्ली में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर उत्सुकता के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज दोपहर दस विधायकों से मुलाकात की। खबर सामने आ रही है कि इन विधायकों में से कोई एक दिल्ली सीएम का चेहरा हो सकता है।

बैठक में शामिल होने वाले विधायकों में अनिल शर्मा, शिखा रॉय, सतीश उपाध्याय, अरविंदर सिंह लवली, विजेंद्र गुप्ता, अजय महावर, रेखा गुप्ता, कपिल मिश्रा, कुलवंत राणा और डॉ अनिल गोयल शामिल हैं। भाजपा विधायकों के साथ ही बीजेपी सांसदों ने भी संसद में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिष्टाचार मुलाकात की।

BJP को दिल्ली में बहुमत

बता दें कि दिल्ली 70 विधानसभा क्षेत्रों वाला राज्य है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान 5 फरवरी को मतदान हुआ। इसके बाद 8 फरवरी को मतों की गणना हुई। जिसमें बीजेपी की बंपर जीत हुई। बीजेपी को 48 सीटें मिली। जबकि सत्ता शासित आम आदमी पार्टी को महज 22 सीट ही मिली। जबकि बहुमत के लिए किसी 36 साटें चाहिए होती है। वहीं कांग्रेस इस चुनाव एक भी सीट नहीं जीत पाई।

दिल्ली का सीएम कौन

हालांकि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। बीजेपी ने नाम का डिक्लेयर नहीं किया है। चार से पांच नाम हैं जो प्रमुख रूप से सामने आ रहे हैं। जिसमें से मनोज तिवारी, वीरेन्द्र सचदेवा, सतीश उपाध्याय और नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा हैं। वहीं एक नाम और सामने आ रहा है, वो है मनजिंदर सिंह सिरसा । इनका नाम पंजाब विधानसभा चुनाव को देखते हुए आगे आ रहा है। कहा जा रहा है कि सिख चेहरा होने की वजह से पंजाब चुनाव में फायदा मिल सकता है। पंजाब चुनाव के लिए ये बीजेपी का पहला प्लान हो सकता है। ऐसे में इन 10 विधायकों की मीटिंग दिल्ली सीएम के लिए कयासी बाजी तेज हो गई है।

Tags:    

Similar News