हिंदुओं के पलायन से प्रशासन का इनकार, सरकार को सौंपी जांच रिपोर्ट

Update:2016-06-17 07:08 IST

शामलीः शामली जिला प्रशासन ने कैराना से हिंदुओं के पलायन पर अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी है। इसमें दावा किया गया है कि रंगदारी और बदमाशों के डर से सिर्फ तीन लोग ही कैराना छोड़कर गए। एक बयान में शामली के डीएम सुजीत कुमार ने कहा है कि पुलिस ने भी तीनों लोगों के मामले में वक्त पर कदम उठाए थे।

प्रशासन ने दी है ये रिपोर्ट

-67 लोग 10 साल में और 179 लोग 4-5 साल में कैराना से गए, 3 परिवार रंगदारी मांगने पर गए।

-73 लोग पिछले 3 साल में व्यापार, बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य कारणों से गए।

-16 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें से 3 के परिवार कैराना में ही रहते हैं।

-7 परिवारों के नाम हुकुम सिंह की लिस्ट में दो बार लिखे गए हैं।

-5 लोग सरकारी नौकरी में थे, 27 परिवार अभी भी कैराना में रहते हैं।

क्या कहते हैं डीएम?

-डीएम सुजीत कुमार के मुताबिक डर की वजह से 3 लोगों ने कैराना छोड़ा।

-उन्होंने दावा किया है कि पुलिस ने तीनों की शिकायत पर वक्त पर कदम उठाया था।

-पुलिस कार्रवाई के बावजूद तीनों लोग कैराना छोड़कर गए।

-ये सभी पानीपत, सूरत और अन्य जगह गए, लेकिन कैराना में अभी भी इनकी प्रॉपर्टी है।

-डीएम के मुताबिक लिस्ट में बताए गए लोगों में से कई शामली या जिले के अलग-अलग जगहों पर रहते हैं।

-प्रशासन का ये भी दावा है कि कैराना से गए लोग भी व्यापार के सिलसिले में यहां आते रहते हैं।

Tags:    

Similar News