डोकलाम को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान, कहा, 'ये हमारा हिस्सा'

डोकलाम को लेकर भारत-सचीन के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ता नजर आ रहा है। डोकलाम में सड़क चौड़ी करने और सेना बाधाने को लेकर चीन के

Update: 2017-10-07 04:46 GMT

नई दिल्लीः डोकलाम को लेकर भारत-चीन के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ता नजर आ रहा है। डोकलाम में सड़क चौड़ी करने और सेना बढ़ाने को लेकर चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि डोकलाम हमारा हिस्सा है। यहाँ संप्रभुता की रक्षा करना हमारा हक़ है। इसको विवाद के रूप में ना देखा जाए।

आपको बता दें कि चीन ने डोकलाम में सैनिकों की मौजूदगी बढ़ा दी है। सेना उस जगह बढ़ाई गई जहां भारत-चीन के बीच गतिरोध रहा था।

डोकलाम में कोई घटनाक्रम नहीं- भारत

- हालांकि भारत विदेश मंत्रालय ने चीन की तरफ से डोकलाममें किसी भी गतिविधि से इनकार किया है।



- विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि भारत-चीन के बीच तनाव वाले जगह पर चीन की तरफ से कोई गतिविधि नहीं हुई है।

- वहां 28 अगस्त को पीछे हटने के बाद की स्थिति बनी हुई है।

भारत और चीन की सेनाओं के बीच डोकलाम में 16 जून से 73 दिन तक गतिरोध की स्थिति बनी रही थी।

Tags:    

Similar News