चंदौली: सकलडीहा स्टेशन के पास शुक्रवार को नौवीं की एक स्टूडेंट फरक्का एक्सप्रेस के नीचे आ गई। तेज गति से धड़धड़ाते हुए एक्सप्रेस स्टूडेंट के ऊपर से गुजरी और उसे एक खरोच तक नहीं आई। यह देख वहां मौजूद यात्री दंग रह गए। हालांकि स्टूडेंट बहुत घबरा गई थी, लेकिन खुद को सुरक्षित देख उसे आश्चर्य हो रहा था। परिजनों ने इसे रमजान में अल्लाह की रहमत कहा और उनका शुक्रिया अदा किया।
क्या है मामला?
-सकलडीहा कोतवाली के फेसुड़ा गांव निवासी इम्तियाज की बेटी करिश्मा अपनी बड़ी बहन रेहाना के साथ तेनुअट बाजार गई थी।
-वापसी में रेलवे लाइन क्रास कर घर लौट रही थी। इसी बीच अचानक सामने फरक्का एक्सप्रेस आ गई।
-बड़ी बहन रेहाना तो दौड़ कर भागी, लेकिन करिश्मा रेलवे ट्रैक पर ही लेट गई।
यह भी पढ़ें... 36 साल बाद आया ऐसा पाक रमजान, 15 घंटे का रख लो रोजा, पढ़ लो नमाज
-फरक्का एक्सप्रेस करिश्मा के ऊपर से निकल गई इस घटना के बाद लोग मृत समझकर उसके पास पहुंचे तो वह उठ खड़ी हुई।
-उसे सही सलामत देख लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
-परिजनों ने इसे रमजान में अल्लाह की रहमत कहा और उनका शुक्रिया अदा किया।