लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मंगलवार (25 अप्रैल) को राजधानी में पार्टी की महिला सभा की बैठक में पहुंचे। इस बीच मीडिया द्वारा शिवपाल यादव का नाम लेने पर अखिलेश यादव भड़क गए। उन्होंने मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा, कि 'अगर आप लोगों को परिवार के संबंध में अधिक बात करनी है, तो प्रश्न बनाकर आना तभी मैं बात करूंगा।'
प्रदेश के पूर्व सीएम मीडिया के प्रश्नों से खासे नाराज हो गए। समाजवादी परिवार में मचे घमासान से जुड़े सवाल पर अखिलेश यादव अचानक भड़क गए। उन्होंने कहा, कि 'आपलोग ही एक दिन तय कर लो। मई में कोई दिन तय करो। उसी दिन परिवार पर सवाल पूछना। मगर, उस दिन के बाद फिर पूरे महीने कोई सवाल मत पूछना। परिवार पर बात करने का यह अभी सही समय नहीं है।'
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें और क्या बोले अखिलेश यादव ...
बीजेपी सरकार को घेरा
अखिलेश ने सीधे तौर पर राज्य की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, 'सिर्फ एक महीने में ही बीजेपी सरकार की पोल खुल गई। अब आगरा और सहारनपुर में हुई घटनाएं बीजेपी को क्यों नहीं दिखती। थानों में भगवा गमछाधारियों की पहुंच बढ़ती जा रही है।'
गाय के आधार कार्ड पर ली चुटकी
इसके बाद अखिलेश यादव ने कहा, 'सुना है बीजेपी सरकार समाजवादी पेंशन योजना को बंद करने जा रही है। लेकिन हमलोग समाजवादी पेंशन पाने वाली 55 लाख महिलाओं को भी सदस्यता अभियान के जरिए पार्टी से जोड़ेंगे।' अखिलेश ने कहा, कि 'सुना है अब गाय का भी आधार कार्ड बन रहा है। लेकिन इससे बड़ी तकलीफ देने वाली बात यह है कि ये कुछ लोग गले में जो रंग पहनकर घूम रहे हैं, उन्हें थानों में जाकर तोड़फोड़ करने की अनुमति किसने दी।'