BRD हादसा: CS ने योगी को सौंपी रिपोर्ट, हटाई गईं अनीता भटनागर

Update: 2017-08-22 13:40 GMT

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में बच्चों की हुई मौत के मामले में जांच रिपोर्ट मंगलवार को मुख्य सचिव राजीव कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी दी है। गोरखपुर हादसे की जांच मुख्य सचिव राजीव कुमार की अध्यक्षता में हो रही थी।

मुख्य सचिव की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सीएम योगी तुरंत एक्शन में आ गए और त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने बीआरडी के प्रिंसिपल समेत 6 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया है। मुकदमा लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज होगा। साथ ही चिकित्सा शिक्षा प्रमुख सचिव अनीता भटनागर जैन को हटा दिया गया। डीजी मेडिकल एजुकेशन केके गुप्ता को भी उनके पद से हटा दिया गया है।

क्या है रिपोर्ट में

रिपोर्ट में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा अनीता भटनागर जैन और डीजी एमई को हटाने की हुई है सिफारिश

रजनीश दुबे को प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा का प्रभार

ऑक्सीजन की सप्लाई करने वाली कंपनी पुष्पा सेल्स के खिलाफ कार्रवाई

बतादें, 11 अगस्त की शाम को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 30 बच्चो समेत 60 लोगो की मौत हो गयी थी। मौत का कारण मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी बताई गयी थी।

बच्चो की मौत के मामले में जिले के डीएम राजीव रौतेला पहले ही अपनी जांच रिपोर्ट डे चुके है जिसमे बच्चो की मौत का कारण ऑक्सीजन की कमी और डॉक्टर की लापरवाही बताई गयी थी।

 

Tags:    

Similar News