बुलंदशहरः लालची दूल्हा और उसका परिवार शादी से एक दिन पहले ही फरार हो गए। उन्हें दहेज में 4 लाख रूपए के आलावा कार भी चहिए थी, जबकि दुल्हन के पिता पहले ही चार लाख रूपए दहेज के दे चुके हैं।
क्या है पूरा मामला?
-एटा के दतेई गांव के अवधेश की बेटी की शादी खुर्जा निवासी कुशलपाल सिंह के बेटे से 21 अप्रैल को होनी थी।
-उनका परिवार रिश्तेदारों के साथ तय कार्यक्रम के मुताबिक 20 अप्रैल को एटा से खुर्जा सिटी पहुंच गया।
-बुधवार को संगीत और मेंहदी की रस्म होनी थी।
यह भी पढ़ें...वाह बेटी: शादी के दिन दहेज मांगने वाले दूल्हे को ठुकराया, कर दिया केस
-दोपहर में दूल्हा रानू और उसके पिता ने दहेज की मांग को लेकर शादी करने से इंकार कर दिया।
-दूल्हा और उसका परिवार एक कार और चार लाख रूपये की मांग कर रहे हैं।
-शादी के लिए ढाई लाख रूपये में बारातघर और कैटरिंग का इंतजाम भी लड़की पक्ष ने किया है।
यह भी पढ़ें...VIDEO: दहेज के लिए मुंडवाया बहू का सिर, 3 महीने पहले हुई थी शादी
-शादी की तैयारियां और दहेज के नाम पर दूल्हे और उसके पिता को चार लाख रूपये की रकम पहले ही दी जा चुकी हैं।
-दुल्हन के पिता जब दूल्हे के परिवार से बात करने उसके गांव पहुंचे तो दूल्हा और उसका परिवार गांव से फरार हो गया था।
-दुल्हन के पिता ने पुलिस को इस मामले में तहरीर दी है।
-पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांचकर दहेज लोभियों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है।
यह भी पढ़ें...दहेज के लिए मर्डर? BSP MP नरेंद्र कश्यप बेटा-पत्नी सहित पहुंचे जेल